दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP के 'विधायक आपके द्वार' के जवाब में बीजेपी ने शुरू किया झुग्गी बस्ती जन आक्रोश अभियान - BJP slum public protest

भाजपा की तरफ से आयोजित झुग्गी बस्ती जन आक्रोश कार्यक्रम के तहत भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा झुग्गीवासियों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना.

दिल्ली में भाजपा का झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन
दिल्ली में भाजपा का झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 12:33 PM IST

दिल्ली में भाजपा का झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन (Etv Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा आम आदमी पार्टी को अलग-अलग तरीके से घेरने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा की तरफ से रविवार को दिल्ली भर में झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित इंदिरा कल्याण विहार बस्ती में पहुंचे और यहां झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: लवली के बहाने ब‍िधूड़ी ने कांग्रेस-AAP पर साधा न‍िशाना, बोले- बेमेल गठबंधन में खुद ही बिखर रहीं पार्टियां

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पा रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार निकम्मी साबित हो रही है. दिल्ली में आयुष्मान योजना भी लागू नहीं की जा रही है. लेकिन हमने गृह मंत्री से अपील की है कि दिल्ली सरकार भले ही इसकी अनुमति न दे लेकिन दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू की जाए. जिससे कि गरीबों का प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज हो सके.

साथ ही उन्होंने कहा कि झुग्गी बस्ती की जितनी भी समस्याएं हैं हम उन्हें मजबूती से उठाएंगे. चाहे पानी की समस्या हो, साफ सफाई हो, राशन कार्ड की समस्या हो, वृद्धा पेंशन की समस्या हो या अन्य कोई समस्या हो, भाजपा उसको मजबूती से उठा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही झुग्गीवासी भी मौजूद रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्याएं

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शुरू की गए झुग्गी बस्ती जन आक्रोश कार्यक्रम के तहत दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा प्रीत विहार इलाके के चित्रा विहार झुग्गी बस्ती में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों से बातचीत की उनकी समस्याओं को सुना. कहा कि दिल्ली की झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग परेशान हैं. वे मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझ रहे हैं. बस्ती के लोगों को पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है, बिजली के बढ़े हुए बिल भी आ रहे हैं. कहा कि भारतीय जनता पार्टी झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के साथ खड़ी है. वह उनकी समस्याओं को उठाती रहेगी. इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. इस मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा, निगम पार्षद रमेश गर्ग और क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: AAP सरकार ने 10 सालों नहीं खरीदी एक नई बस, इलेक्‍ट्र‍िक बसें मोदी सरकार की देन, कलस्‍टर बस संकट पर रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी

Last Updated : Sep 1, 2024, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details