देहरादून:केदारनाथ उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब अपनी आगे की तैयारी और तेज कर दी है. बीजेपी की तरफ से आज उम्मीदवारों के नाम का पैनल सर्वसम्मति से केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दिया गया है. अब दिल्ली में यह फैसला लिया जाएगा कि आखिरकार 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा. पार्टी इस चुनाव में फूंक-फूंक कर हर कदम रख रही है, इसलिए उम्मीदवार चयन में भी सभी पहलूओं का ध्यान रखा गया है, जिसमें उम्मीदवार की लोकप्रियता, समाज और क्षेत्र में लोगों से व्यवहार संगठन के लिए समर्पण आदि पहलू शामिल हैं.
राज्य पार्लियामेंट्री बोर्ड की वर्चुअल बैठक हुई:प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में आज राज्य पार्लियामेंट्री बोर्ड की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई. इस वर्चुअली बैठक में रुद्रप्रयाग में संगठन के माध्यम से केदारनाथ विधानसभा को लेकर सामने आए उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि पैनल में आए सभी नामों पर क्षेत्रीय, सामाजिक एवं सांगठनिक पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को संभावित उम्मीदवारों के नामों के इस पैनल को केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए अधिकृत किया गया.