छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार हिंसा में बीजेपी निर्दोष लोगों को भेज रही जेल, राज्यपाल से की जाएगी शिकायत : देवेंद्र यादव - Balodabazar violence - BALODABAZAR VIOLENCE

BJP sending innocent people to jail बलौदाबाजार हिंसा मामले में अब भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का बयान सामने आया है. जिसमें देवेंद्र यादव ने विष्णुदेव साय सरकार पर आरोप लगाए हैं. देवेंद्र यादव का आरोप है कि बलौदाबाजार हिंसा के मामले में राज्यपाल से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दूंगा. इस मामले में सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को जबरन जेल में भरा जा रहा है.MLA Devendra Yadav

MLA Devendra Yadav
बलौदाबाजार हिंसा में बीजेपी निर्दोष लोगों को भेज रही जेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 6:04 PM IST

भिलाई:भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का आरोप है कि बलौदाबाजार हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ की सरकार जमकर राजनीति कर रही है. पिछले दिनों ही भिलाई के खुर्सीपार में रहने वाले एक सतनामी समाज के लड़के को बिना दस्तावेजों और बिना जानकारी दिए धारा 307 में जेल में डाल दिया गया. पुलिस का ये काम अनैतिक है.

हम नोटिस से नहीं डरेंगे : देवेंद्र यादव ने आरोप लगाए कि मुझे भी एक बार नोटिस दिया गया,जिसके बाद मैं बलौदाबाजार जवाब देने पहुंचा था, लेकिन उसके बाद भी लगातार नोटिस पर नोटिस भेजी जा रही है. इससे हम डरने वाले नहीं हैं. वहीं सतनामी समाज के युवाओं की आवाज उठाना भी हम बंद नहीं करेंगे. सरकार को निर्दोष लोगों को छोड़ना चाहिए, तो वहीं यदि सरकार को ऐसा लगता है कि विधायक देवेंद्र यादव के ऊपर आरोप तय करके वह बलौदा बाजार हिंसा पर अपनी पीठ थपथपाना चाहते हैं तो यह नहीं होने दिया जाएगा.

बीजेपी निर्दोष लोगों को भेज रही जेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''जेल में बंद पीड़ित के परिजनों ने मुझे ये बताया है कि उन्हें ये कहा जा रहा है वो देवेंद्र यादव के खिलाफ बयान दें.तो उनके खिलाफ सभी चार्जेस को हटा दिया जाएगा.'' - देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक

राज्यपाल से की जाएगी शिकायत :देवेंद्र यादव ने कहा कि इस मामले में सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए, इसके लिए मैंने राज्यपाल जी से समय मांगा है और उनसे मिलकर पूरे मामले की जानकारी दूंगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पूरी बात सामने रखूंगा.बीजेपी को यह पसंद नहीं कि कोई उनकी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाए. हमने पहले दिन से ही बोला था बलौदाबाजार हिंसा पर लगातार आवाज उठाई है इसलिए बीजेपी अब राजनीति कर रही है.

छत्तीसगढ़ में दम तोड़ता 'रोका-छेका अभियान'
धमतरी में हार नहीं मानने वाली लड़ाई, दो बाहुबली सांडों की भिड़ंत से सहमे लोग - Dhamtari Bull Fight
Hearing loss in stray cattle आवारा मवेशियों में सुनने की क्षमता हुई कम, शोध में खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details