भिलाई:भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का आरोप है कि बलौदाबाजार हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ की सरकार जमकर राजनीति कर रही है. पिछले दिनों ही भिलाई के खुर्सीपार में रहने वाले एक सतनामी समाज के लड़के को बिना दस्तावेजों और बिना जानकारी दिए धारा 307 में जेल में डाल दिया गया. पुलिस का ये काम अनैतिक है.
हम नोटिस से नहीं डरेंगे : देवेंद्र यादव ने आरोप लगाए कि मुझे भी एक बार नोटिस दिया गया,जिसके बाद मैं बलौदाबाजार जवाब देने पहुंचा था, लेकिन उसके बाद भी लगातार नोटिस पर नोटिस भेजी जा रही है. इससे हम डरने वाले नहीं हैं. वहीं सतनामी समाज के युवाओं की आवाज उठाना भी हम बंद नहीं करेंगे. सरकार को निर्दोष लोगों को छोड़ना चाहिए, तो वहीं यदि सरकार को ऐसा लगता है कि विधायक देवेंद्र यादव के ऊपर आरोप तय करके वह बलौदा बाजार हिंसा पर अपनी पीठ थपथपाना चाहते हैं तो यह नहीं होने दिया जाएगा.