झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में लगातार दूसरे दिन भाजपा की समीक्षा बैठक, विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा - JHARKHAND BJP REVIEW MEETING

रांची में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में मिली हार को लेकर दूसरे दिन भी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

bjp-review-2nd-days-meeting-on-defeat-in-ranchi
समीक्षा बैठक में शामिल बाबूलाल मरांडी व अन्य नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 2:23 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा की करारी हार के बाद शनिवार से शुरू हुई प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक रविवार को भी जारी है. झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हो रही इस समीक्षा बैठक में प्रदेश संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ समीक्षा बैठक हो रही है. इस समीक्षा बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय मौजूद हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर भी होगी हार की समीक्षा

झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद प्रदेश नेतृत्व राज्य स्तरीय समीक्षा में उन कारणों को तलाशने में जुटा है, जिनकी वजह से पार्टी को जीत नहीं मिल सकी. चुनाव परिणामों पर विजयी व पराजित प्रत्याशियों, विधानसभावार प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, मीडिया विंग से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा होने की संभावना है.

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए विधायक राज सिन्हा (ईटीवी भारत)

शनिवार को एक साथ चार बैठकें हुईं. इसमें चुनाव प्रबंधन समिति, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष की बैठक शामिल थी. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि प्रदेश स्तर पर संगठन में फेरबदल होगा. सूत्रों के अनुसार झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन महामंत्री, जिला अध्यक्ष और कई जिलों के प्रभारी भी बदले जा सकते हैं.

रविवार को हुई समीक्षा बैठक को लेकर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि चुनाव के बाद की समीक्षा किसी भी राजनीतिक दल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. यह बैठक इसलिए हो रही है ताकि हम अपनी कमियों को दूर कर सकें और आने वाले दिनों में जनता की मजबूत आवाज बन सकें. पराजित प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक में सीता सोरेन के शामिल नहीं होने के सवाल पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें-झामुमो का ऐलान- 2029 तक राज्य से भाजपा का मिटा देंगे नामोनिशान, भाजपा ने कहा- अहंकार में है जेएमएम

हार का कारण ढूंढने में जुटी झारखंड बीजेपी, असफल प्रत्याशियों ने समीक्षा बैठक में बताई आपबीती!

हार के कारणों को ढूंढने में जुटी बीजेपी, दो दिनों तक होगी प्रदेश कार्यालय में समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details