छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजट को लेकर महासमुंद में भाजपा की प्रेसवार्ता, बजट की खासियत बताई - BUDGET 2025

महासमुंद में भारतीय जनता पार्टी ने प्रेसवार्ता कर बजट की खासियते गिनाई है.

Budget 2025
बजट भाजपा की प्रेसवार्ता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2025, 10:20 AM IST

महासमुंद : वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में साल 2025-26 का बजट पेश किया. बजट को लेकर महासमुंद जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू ने प्रेसवार्ता लेकर बजट की खासियत बताई. उन्होंने इस बजट को स्वतंत्र भारत के इतिहास के चंद ऐतिहासिक बजटों में से यह एक बाताया है.

बीजेपी ने बजट को बताया ऐतिहासिक : बीजेपी जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू ने प्रेसवार्ता में कहा कि इस बजट से प्रधानमंत्री का वह वचन फिर से पूरा हुआ है. उनका कहना है कि जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हें मोदी पूजते हैं. समाज के मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक और क्रांतिकारी होगा. यह भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज है. जो प्रावधान इस बजट में किए गए हैं, वो केवल प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं.

बजट को लेकर भाजपा की प्रेसवार्ता (ETV Bharat)

इस बजट ने सिद्ध कर दिया है कि आने वाला समय भारत का है और भारत का स्वर्णिम युवा युग शुरू हो गया है. भारत अब विश्व का नेतृत्व करेगा, यह तय हो गया है. पेश हुआ यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है. देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने टैक्स पर बड़ा निर्णय लिया है. पूर्व की सरकार में जहां 2 लाख रुपए की आय पर टैक्स लगता था, मोदी जी की सरकार में 12 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा : ऐतराम साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष, महासमुंद

"बजट से होगा क्रांतिकारी बदलाव":ऐतराम साहू का मानना है कि यह बजट भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की अवधारणा से पूरिपूर्ण समावेशी और विकास को एक ऊंची उड़ान देने वाला है. यह क्रांतिकारी बदलाव के साथ एक सुदृढ़ और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करेगा.

मोदी सरकार ने इस बजट में कृषि की उत्पादकता बढ़ाने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने के निर्णय लिया है. किसानों से मोटे आनाज को केंद्र सरकार तीन गुना अधिक दामों पर खरीद रही है. साथ ही खरीफ और रबी की फसलों में एमएसपी में बढ़ोत्तरी की गई है. इसके अलावा 109 प्रकार की उन्नत किस्म किसानों को दिया गया है.

बलौदाबाजार में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, एक की मौत
धमतरी में ईवीएम मशीन की कार्यशाला, प्रत्याशियों के लिए होंगे दो कलर के बटन
महिला गार्ड से छेड़खानी पड़ी भारी, चार आरोपी को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details