झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा नेतृत्व में होगा फेरबदल, सदस्यता अभियान के साथ संगठनात्मक चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

झारखंड में भाजपा अपने संगठन में फेरबदल करने वाली है. सदस्यता अभियान के साथ ही भाजपा संगठनात्मक चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है.

BJP organizational election
भाजपा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 17 hours ago

रांची: विधानसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी इन दिनों सांगठनिक मजबूती पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके तहत पार्टी ने एक बार फिर सदस्यता अभियान के साथ-साथ सांगठनिक चुनाव भी शुरू कर दिया है. हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान सितंबर माह में शुरू हो गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसमें बाधा आई थी. चुनाव खत्म होने के साथ ही पार्टी इसे एक बार फिर सात दिसंबर से शुरू करने जा रही है, जो 28 दिसंबर तक समाप्त होगा.

सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं, जिसके तहत प्रदेश स्तर पर सदस्यता प्रभारी के अलावा जिला स्तर पर दो सह प्रभारी व प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो कहते हैं कि सदस्यता अभियान के जरिए राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. झारखंड के पुनर्निर्माण के लिए भाजपा मजबूती से काम करेगी, इसके लिए सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ संगठन के काम में जुटने वाले हैं.

जानकारी देते भाजपा प्रदेश प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

फरवरी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

मिस्ड कॉल और लिखित फॉर्म के जरिए सदस्यता अभियान चलाने की तैयारी में जुटी भाजपा ने संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. जनवरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद फरवरी में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संभावित है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो के अनुसार बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक चुनाव होंगे. जिला स्तर पर चुनाव होने से स्वाभाविक रूप से जिलों की जिम्मेदारी नए लोगों को मिलेगी, इसी तरह प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष का चुनाव होने से समिति को नया स्वरूप मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details