दमोह।पूर्व मंत्री और लोकसभा क्षेत्र के संभागीय क्लस्टर प्रभारी और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेने पहुंचे. उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की बैठक लेने के बाद मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 7 क्लस्टर बनाए गए हैं. सागर संभाग क्लस्टर में सागर, दमोह, टीकमगढ़, और खजुराहो लोकसभा को शामिल किया गया है. दमोह लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें से 7 सीटों में विजय प्राप्त हुई है. करीब 2 लाख 55 हजार मतों की लीड इन क्षेत्रों में मिली है.
लोकसभा चुनाव में भी जीतेंगे
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के अनुरूप हम लोकसभा के चुनाव देख रहे हैं. वहां पर अच्छा प्रदर्शन करें. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस जनवरी के महीने में लोकसभा कार्यालय सभी क्लस्टर में खोल दिए जाएंगे. उसके बाद फरवरी में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी कार्यालय खुल जाएंगे. इसका उद्देश्य यह है कि चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन कर सकें. अपनी बात मतदाताओं तक सीधे रख सकें. लोकसभा चुनाव तैयारी की दृष्टि से बैठक रखी गई थी. सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करने और उसे मूर्ति रूप देने के लिए बैठक की गई है.