खूंटीःअसम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को खूंटी आएंगे. सरमा खूंटी और तोरपा में बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे. यह जानकारी खूंटी भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अन्य कई सवालों के भी जवाब दिए.
लोकसभा चुनाव में हार की वजह इंडिया गठबंधन के कुप्रचार को बताया
लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से हार का ठीकरा खूंटी के भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीधे इंडिया गठबंधन के कुप्रचार पर फोड़ा है. खूंटी भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुटबाजी शब्द तो भाजपा में है ही नहीं. सभी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में मिलकर काम किया था. हालांकि सभी के देखने का नजरिया अलग-अलग होता है.
बेहतर परिणाम वाले बूथ कार्यकर्ताओं को कल किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हार-जीत होती है, लेकिन हारने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जाता है. उसी तर्ज पर बेहतर परिणाम वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को असम के सीएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार को असम के सीएम खूंटी और तोरपा में बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.
कल बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं का होगा जुटान