झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईचागढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्राः झामुमो-कांग्रेस पर बरसे रक्षा राज्य मंत्री और चंपाई सोरेन - BJP Parivartan Yatra

Champai Soren targeted Hemant government. सरायकेला के ईचागढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री शामिल हुए. भारी बारिश के बीच संजय सेठ और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने हेमंत सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी.

BJP Parivartan Yatra in Ichagarh of Seraikela
सरायकेला के ईचागढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 8:45 PM IST

सरायकेला: भाजपा की रिवर्तन यात्रा के तहत सरायकेला के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टीकर में आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह समेत भाजपा के कई नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

ईचागढ़ में भारी बारिश के बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ, सभी छाता लेकर अपने नेताओं का संबोधन सुनने के लिए पहुंचे. सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. सभा को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास करते हुए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

ईचागढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का भाषण (ETV Bharat)

चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों के आस्तित्व को बचाने का कार्य केवल भाजपा ही कर सकती है. दूसरी राजनीति पार्टी से जुड़कर यह लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती थी. झारखंड आंदोलन को किसी ने कुचलने का कार्य किया है तो वो कांग्रेस की सरकार ने ही किया. गुआ गोली कांड को भी कांग्रेस की सरकार ने अंजाम दिया था, कांग्रेस पार्टी कभी भी आदिवासी-मूलवासी की हितैषी नहीं हो सकती है. झारखंड का विकास करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. चांडिल-ईचागढ़ में जितनी भी समस्याएं हैं, खास तौर पर विस्तापितों की समस्या है उसे सिर्फ भाजपा ही समाप्त कर सकती है.

वहीं, झारखंड की डेमोग्राफी पर सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने बंगाल में डेमोग्राफी बदलने की बात कही है. ऐसे में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि उनके गठबंधन के ही साथी और पड़ोस के मुख्यमंत्री उनपर आरोप लगा रहे है. उन्होंने कहा कि जब-जब झारखंड में झामुमो और कांग्रेस की सरकार आई है, उन्होंने बालू को सोना बना दिया है. हमेशा बालू मुंबई के व्यापारी को बेच देते हैं. इसलिए अब इस सरकार की विदाई का समय आ गया हैं.

इस मंच से पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि ईचागढ़ विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित किया जाए. इस दिशा में उन्होंने काफी काम किया, जीत हार होती रहती है लेकिन लोगों की सेवा उनकी तरफ से निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार निश्चित रूप से झारखंड में परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़ें- ...तो फिर भारतीय जनता पार्टी को वोट मत देना, जानिए धनबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसा क्यों कहा - Rajnath Singh

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ही बांग्लादेशियों को भगा सकती हैः चंपाई सोरेन - Champai Soren Attack on Hemant

इसे भी पढ़ें- झारखंड में आदिवासी और आदिवासियत असुरक्षित, बोले अर्जुन मुंडा- हेमंत सरकार में माफिया हावी, आदिवासी महिलाओं को ठगने की हो रही साजिश - EX CHIEF MINISTER IN SERAIKELA

ABOUT THE AUTHOR

...view details