नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के आगामी कार्यक्रम परिवर्तन यात्रा को लेकर अपनी जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा 8 दिसंबर से दिल्ली के सभी विधानसभा में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में यह यात्रा 70 विधानसभाओं से गुजरेगी.
भाजपा की परिवर्तन यात्रा :सचदेवा ने बताया किएक दिन में सात यात्राएं सात लोकसभा से प्रारंभ होगी और एक दिन एक विधानसभा को पूरा किया जाएगा. सुबह से प्रारंभ होकर यह परिवर्तन यात्रा शाम को एक जनसभा के रुप में समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी रथ पर नहीं बल्कि पद यात्रा होगी, ताकि लोगों के बीच हम जा सके. भाजपा का इतिहास रहा है कि वह आम जन तक पहुंचने के लिए यात्राएं निकालती रही हैं और उन्हीं यात्राओं का यह भी एक भाग होगा. जिसमें लोगों से हम प्रत्यक्ष रुप से संपर्क करेंगे.
यात्रा में लोगों से करेंगे संवाद :वहीं सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली में एक भ्रष्ट सरकार चल रही है लेकिन अब तो रंगदारी, वसूली, फिरौती और आम नागरिक में भय पैदा करने की भी कोशिश की जा रही है. जिसके बाद दिल्ली अब एक साथ परिवर्तन के मूड में है. इसलिए इस देश विरोधी मानसिकता वाले केजरीवाल सरकार को इस बार विधानसभा से बाहर उखाड़ने का मन जनता बना चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज बनने के लिए दिल्ली भाजपा इस बार परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता के बीच अपना संदेश पहुंचाएगी जिसकी शुरुआत 8 दिसम्बर से होगी और समापन 20 दिसम्बर को होगा.
धार्मिक स्थल से होगा यात्रा का प्रारंभ:सतीश उपाध्याय ने कहा कि यात्रा का प्रारंभ धार्मिक स्थल से होगा और इसमें भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के नेता भी शामिल होंगे. यात्रा के दौरान स्थानीय समाजिक संस्थान, आरडब्ल्यूए, एनजीओ., वरिष्ठ जन, की-वोटर्स, कोई खिलाड़ी, महिला वर्ग के साथ भी हम संवाद करेंगे. इसके बाद हम शाम के वक्त एक जनसभा के साथ उस दिन की यात्रा समाप्त करेंगे. इस परिवर्तन यात्रा के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया से सम्पर्क करने, जिला स्तर पर हमने तैयार किया है. यात्रा के लिए हम रुट बना रहे हैं जिसे जल्द ही हम आप सब के साथ साझा करेंगे.
ये भी पढ़ें :