दुर्ग :बीजेपी ने दुर्ग जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने बचे हैं. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए दुर्ग जिले के छह विधानसभा में लोकसभा कार्यालय खोला है. इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू और सांसद विजय बघेल ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कृष्णा टॉकीज रोड में कार्यालय का उद्घाटन किया.इस दौरान दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर, जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक रामशिला साहू,पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में 20 से 25 लोग बीजेपी में शामिल हुए.
छह विधानसभा क्षेत्रों में खुले कार्यालय :इस दौरान दुर्ग लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू ने कहा कि दुर्ग लोकसभा के छह विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. कार्यकर्ताओं को कमर कसने को कहा गया है. इसके अलावा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने की भी जानकारी लेंगे. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता आने वाले समय में घर-घर में जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ ही बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी शुरु करेंगे.