नई दिल्लीः दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी पार्टी के विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये में खरीदने का प्रयास कर रही है. उन्होंने सभी विधायकों से संपर्क कर लालच देने वालों की ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहा है. साथ ही संजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को गलत बताते हुए कहा कि दिल्ली में प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. स्पा सेंटर, मसाज पार्लर चलाने वाली कंपनियां आज एग्जिट पोल कर रही हैं. इतना ही नहीं संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा.
संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लोकतंत्र को कुचलने, विधायकों की खरीद फरोख्त करने, सरकारों को गिराने व तोड़ने में सबसे माहिर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के चुनाव में अपनी हार मान ली है. इसी के कारण हम लोग आज सुबह से ही विधायकों से बात कर रहे हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि 7 विधायकों के पास 15 -15 करोड़ रुपये लेकर आम आदमी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने का ऑफर आया है. भाजपा आम आदमी पार्टी को तोड़कर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए ऐसा कर रही है.
संजय सिंह ने कहा कि दो बातें स्पष्ट हो गई है कि काउंटिंग से पहले भाजपा ने अपनी हार मान ली है. दूसरी बात ये है कि लोकतंत्र को कुचलने और विधायकों की खरीद-फरोख्त कर पार्टी तोड़ने का जो तरीका भाजपा के लोग अपनाते हैं वह तरीका दिल्ली में भी अपना रहे हैं. हमने अपने विधायकों को सचेत कर दिया है. विधायकों के पास इस तरीके के ऑफर आ रहे हैं. इसका क्या सबूत है, इसपर संजय सिंह ने कहा कि जब जब हमने कहा तब तब हुआ है, लेकिन आप लोग हमारी बातों को नजरअंदाज करते हैं. पहले शेर सिंह डागर नाम के व्यक्ति ने वर्ष 2013 के चुनाव के बाद हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी. उसके बाद कई और विधायकों को भाजपा की ओर से खरीदने की कोशिश की गई थी. कुछ मामले में भाजपा सफल भी हुई. भाजपा पैसे और जांच एजेंसियों का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ लिया. पंजाब में हमारे नेता को तोड़ लिया. दिल्ली में दो मंत्रियों को तोड़ लिया.
चुनाव आयोग पर भी बरसे संजय सिंहःरामगोपाल का एक बयान है कि केजरीवाल के लिए पीएम मोदी जिस भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं उस भाषा का प्रयोग राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल के लिए कर रहे हैं, जबकि केजरीवाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. इस पर संजय सिंह ने कहा कि ये तो सर्वविदित सत्य है. सभी ने देखा कि इस चुनाव में कांग्रेस ने कैसी कैसी भाषा का प्रयोग अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के खिलाफ किया.