छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के झूठ की राजनीति को जनता ने नकारा: सुनील सोनी - BJP NEW MLA SUNIL SONI

रायपुर दक्षिण की जीत से बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है.

BJP NEW MLA SUNIL SONI
नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2024, 7:59 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद है. बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार जनता का आभार जता रहे हैं. सीएम से लेकर सांसद और नव निर्वाचित विधायक कांग्रेस पर ताबड़तोड़ अटैक कर रहे हैं. रायपुर दक्षिण सीट पर 46 हजार से अधिक वोटों से जीत के बाद बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के झूठ और भ्रम की राजनीति की हार है.

"कांग्रेस के झूठ की राजनीति की हार": बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ और भ्रम की राजनीति को जनता ने नकार दिया है. रायपुर दक्षिण की जनता ने लगातार भाजपा को आशीर्वाद दिया और आज भी जनता का आशीर्वाद मिला. ऐसे में दक्षिण की जनता को मालूम है कि बीजेपी काम करने वाली है. इसलिए बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है.

रायपुर दक्षिण में जश्न (ETV BHARAT)

हम और हमारे सांसद बृजमोहन दोनों मिलकर तेजी से विकास करेंगे. कांग्रेस की भ्रम और झूठ की जो राजनीति थी उसे जनता ने नकार दिया. हमारे लिए विकास प्राथमिकता है. कांग्रेस के झूठ की राजनीति की हार हुई है: सुनील सोनी, नव निर्वाचित विधायक, बीजेपी

रायपुर दक्षिण में बीजेपी की बंपर जीत (ETV BHARAT)

"रायपुर दक्षिण को मिले दो विधायक": रायपुर दक्षिण में जीत पर बृजमोहन अग्रवाल ने जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. रायपुर दक्षिण सीट पर मैंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यहां की जनता को दो दो विधायक मिलेंगे. आज यहां की जनता ने बीजेपी को जीताकर अपने लिए दो दो विधायक चुने हैं. दक्षिण विधानसभा की जनता को हमने कहा था कि अब आपको एक नहीं बल्कि दो विधायक मिलेंगे. जिसमें एक परमानेंट विधायक बृजमोहन अग्रवाल होंगे और अधिकृत विधायक सुनील सोनी होंगे.

जनता का शुक्रिया अदा करते सुनील सोनी (ETV BHARAT)

"हम दोनों ने मिलकर दोगुना विकास करने की बात कही थी. जनता ने इस बात पर विश्वास किया. कांग्रेस पार्टी के जितने खोखले नारे और वादे थे उसे दक्षिण की जनता ने नकार दिया. विष्णुदेव सरकार में जो गारंटी पूरी हुई है और भविष्य में जो पूरी होने वाली है इन सब चीजों पर जनता ने विश्वास किया. दक्षिण विधानसभा बीजेपी का किला था किला है और किला ही रहेगा. इसे दक्षिण की जनता ने साबित भी कर दिया.":बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी सांसद, रायपुर

चुनाव की जीत का सर्टिफिकेट लेते सुनील सोनी (ETV BHARAT)

बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल: रायपुर दक्षिण सीट पर जीत के बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जनता का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी के संयोजक शिवरतन शर्मा ने इस जीत के लिए जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी मतदाताओं का आभार करता हूं. इसके साथ ही रायपुर दक्षिण की जनता ने यह बता दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ थी और रहेगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इस क्षेत्र में लगातार विकास हुआ है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनाव के दौरान कांग्रेसियों ने भ्रम पैदा करने का प्रयास किया था. कांग्रेस का यह भ्रम टूट गया. प्रदेश की सरकार ने 11 महीने में जो काम किए हैं. वह फैक्टर इस चुनाव में काम किया है. इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल यहां से लगातार विधायक रहे फिर वह सांसद बने. नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी रायपुर के महापौर और सांसद दोनों रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन पार्टी हो चुकी है: शिवरतन शर्मा, रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी के संयोजक

रायपुर दक्षिण का किला फतह करने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद है. बीजेपी ने रायपुर दक्षिण के मतदाताओं का आभार जताया है. इसके साथ ही कांग्रेस के युवा उम्मीदवार आकाश शर्मा ने अपनी हार मानी है. उन्होंने जनता की तरफ से मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया है.

रायपुर दक्षिण में फिर बचा कमल का किला, सुनील सोनी 46 हजार से ज्यादा मतों से जीते

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न, शाम 6 बजे तक 50.50 फीसदी मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

रायपुर दक्षिण में मतदान, लोगों में उत्साह, आकाश और सुनील के समर्थन में रखी अपनी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details