राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी का सदस्यता अभियानः 2 सितंबर को पीएम मोदी तो 3 को सीएम भजनलाल सदस्य बनकर करेंगे श्रीगणेश - BJP membership Campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए बुधवार को अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी ऋतुराज सिन्हा ने जयपुर पहुंचे. सिन्हा ने पार्टी मुख्यालय पर मोर्चो, प्रकोष्ठों, मीडिया, सोशल मीडिया, आई.टी. विभाग और जयपुर शहर के पार्षदों के साथ पदाधिकारियों की बैठक ली.

भाजपा का सदस्यता अभियान
भाजपा का सदस्यता अभियान (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 10:53 PM IST

अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान 2 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस अभियान में में देश में 10 करोड़, तो प्रदेश में सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. अभियान को गति देने के लिए अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी ऋतुराज सिन्हा आज जयपुर पहुंचे. इस दौरान सिन्हा ने पार्टी के मोर्चो, प्रकोष्ठों, मीडिया, सोशल मीडिया, आई.टी. विभाग और जयपुर शहर के पार्षदों के साथ पदाधिकारियों की बैठक ली और सर्वव्यापी, सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी सदस्यता पर जोर दिया. इस दौरान अभियान के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी और 3 को मुख्यमंत्री भजनलाल सदस्य बनकर अभियान का श्रीगणेश करेंगे.

संगठन की रीति-नीति से सहमत लोग सदस्य बने :भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान के सदस्यता अभियान के प्रभारी ऋतुराज सिन्हा ने सर्वव्यापी, सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी सदस्यता पर जोर देते हुए सदस्यता अभियान चलाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विशिष्ट विचार का प्रतिनिधित्व करती है, जहां समाज के सभी वर्गो और सभी भौगोलिक स्थितियों में रहने वाले लोगों के कल्याण का विचार महत्वपूर्ण है. सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की निरंतर सक्रियता और संगठन की रीति-नीति से सहमत होते हुए लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. यही कारण है कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें और अधिकतम लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए अभी से जुट जाएं.

इसे भी पढ़ें-राज्य सभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह निर्विरोध निर्वाचित - Rajya Sabha by election

2 सितंबर को पीएम बनेंगे सदस्य :अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के तहत सभी 44 जिलों में कार्यशाला सम्पन्न हो चुकी है. अभी 1132 मंडलों में कार्यशाला हो रही है, जो 29 अगस्त तक सभी मंडलों में सम्पन्न हो जाएगी. इसके बाद 30 और 31 अगस्त को प्रदेश के 51,736 बूथों पर एक साथ सदस्यता अभियान को लेकर बैठकें आयोजित होंगी. इसके बाद 2 सितंबर को अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सदस्य बनकर श्रीगणेश करेंगे. डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के तहत 3 सितंबर को सभी प्रदेशों में सदस्यता अभियान को प्रारंभ करते हुए राज्यों में मुख्यमंत्रियों को सदस्य बनाया जाएगा और 4 से 5 सितंबर के दौरान जिलों में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान का पहला चरण 2 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. इसकी समीक्षा के बाद दूसरा चरण 1 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा.

तीन तरह से बन सकते हैं सदस्य :अरुणचतुर्वेदी ने भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए पार्टी की ओर से 88 00 00 2024 नंबर जारी किए हैं. इस नंबरों पर मिस्ड कॉल कर प्राप्त लिंक पर अपनी जानकारी भरकर सदस्यता नंबर प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा क्यूआर कोड और वेबसाइट पर जाकर भी सदस्यता ली जा सकती है. ये नंबर 1 सितंबर से चालू हो जाएगा. बैठकों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मोतीलाल मीणा, अनिता भदेल, विजेंद्र पूनिया, आईदान सिंह भाटी, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक सहित अनेक पदाधिकरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details