देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 4 अप्रैल से अपने दो दिवसीय दौरे पर देवभूमि आने वाले हैं. इसी बीच जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और रोड शो के साथ-साथ रैली को भी संबोधित करेंगे. वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी ने अंतिम रूप दे दिया है.
देव सिंह ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा:बीजेपी विधायक विनोद चमोली के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 मार्च को अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत पिथौरागढ़ के देव सिंह ग्राउंड में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन अपराह्न 3:00 बजे वह देहरादून के विकासनगर में बाजार चौक में जनसभा के माध्यम से पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे. इसके बाद नड्डा शाम साढ़े 4 बजे देहरादून में टिहरी लोकसभा की कोर कमेटी बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अपने प्रवास के दूसरे दिन जेपी नड्डा सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर आश्रम प्रांगण में साधु संतों के साथ बातचीत करेंगे. उसके बाद दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हरिद्वार में रोड शो में शिरकत करेंगे.