रांचीः सांसद संजय सेठ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह ऐसी पार्टी है जो देश को हमेशा बांटने और बर्बाद करने का काम करती रही है. कांग्रेस ने कभी भी पूरे देशवासियों की बात नहीं की, बल्कि हमेशा हिंदू और मुसलमान कर समाज को बांटने का काम किया है. कांग्रेस की घोषणा पत्र की आलोचना करते हुए संजय सेठ ने कहा कि यह देश के विकास का घोषणा पत्र नहीं है बल्कि देश को बांटने का घोषणा पत्र है.
संजय सेठ ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से घोषणा पत्र के जरिए बातें कही हैं, इसके पीछे उनका हिडेन एजेंडा है. कांग्रेस का घोषणा पत्र पूरी तरह से वामपंथी अर्बन नक्सल के द्वारा तैयार किया गया है. घोषणा पत्र में संपत्ति के सर्वे के दिए गए आश्वासन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संजय सेठ ने कहा कि यह कैसे संभव है कि किसी एक व्यक्ति की कमाई को दूसरे लोगों में बांट दिया जाए. इसे आज पूरे देश को समझने की जरूरत है. कोई दो बच्चे का पिता दिन रात कठिन परिश्रम अपने परिवार के लिए करता है. ऐसे में अर्जित संपत्ति को उसे 10 बच्चों वाले परिवार को बांटने की बात कांग्रेस कर रही है जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए संजय सेठ ने कहा कि कांग्रेस देश को ऐसे बांटने का काम करेगी तो देश की जनता उसके मुंह पर कालिख पोतने का काम करेगी. उन्होंने नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा 140 करोड़ देशवासियों की बात की है. मोदीजी ने बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी हिंदू- मुसलमान के, उन्होंने हर किसी को हर जरूरतमंद को आवास से लेकर बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया. सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से जोड़ा. इन योजनाओं में कहीं नहीं मोदी जी ने हिंदुओं की योजना बताई और मुसलमान की बात की, परंतु कांग्रेस अपने एजेंडा में इसे शुरू से ही शामिल करती रही है. यह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है.
संजय सेठ 2 मई को करेंगे नामांकन