उन्नाव: भाजपा सांसद डॉ. साक्षी महाराज बुधवार को उन्नाव प्रवास पर रहे. उन्होंने तुलसी सनातन पूजन यात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर सांसद साक्षी महाराज ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आरती उतारते हुए यात्रा की शुरुआत की. यात्रा में हजारों की भीड़ के बीच उन्होंने कदमताल किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए साक्षी महाराज ने लोकसभा में हाल ही में सांसदों के साथ हुई धक्का-मुक्की पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और खासकर गांधी परिवार पर हमला बोला. कहा, "कांग्रेस ने बदतमीजी की सीमा तोड़ दी. लोकसभा अध्यक्ष के आसन तक पर चढ़ गए. गांधी परिवार ने देश का बंटवारा कराया. जितना नुकसान देश का गांधी परिवार ने किया है, वह अब तक किसी ने नहीं किया. आज भी गांधी परिवार देश को बर्बाद करने में जुटा हुआ है."
महाकुंभ 2025 मेले को लेकर हो रहे खर्च पर कहा, "कुंभ का मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला है. इस बार कुंभ में ऐसी तैयारियां की गई हैं जो पहले कभी तीर्थराज प्रयाग में नहीं देखी गईं. पूरा विश्व कुंभ को देखने आ रहा है."