नई दिल्ली: शराब घोटाला केस में जांच का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के आठवें समन को भी इग्नोर कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी ईडी दफ्तर में पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. ये आठवीं बार है जब अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के समन पर एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए है. ईडी ने 4 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद ही अपने लिए गड्ढा खोद रहे हैं, और मुझे तरस आ रहा है उनके कानूनी सलाहकार पर जो उन्हें इस तरह की सलाह देते रहते हैं.
मनोज तिवारी कह रहे हैं कि 'अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर बैठकर जांच एजेंसी के सवालों से थर-थर कांप रहे हैं, वो कहते हैं कि ईडी का समन गैर कानूनी है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे ये तो वो बात हुई चोरी भी की है और सीना जोरी भी कर रहे हैं. ऐसा पहले कभी हुआ है सामने पुलिस खड़ी हो और चोर घर के अंदर छुपा हुआ हो'. मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि अगर सीएम केजरीवाल ने कुछ नहीं किया है तो ईडी के समन से इतना डर क्यों रहे हैं. आपको ईडी के समान का जवाब देना चाहिए. ट्रायल कोर्ट ने भी कह दिया है कि उनका ईडी के समान का लीगली जवाब देना आवश्यक है.