नई दिल्ली :भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. ताकि अयोध्या जाने वाले यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. 500 वर्षों के बाद भगवान राम मंदिर में आए हैं और इस मौके पर बहुत से भक्त भगवान राम लला के दर्शन को उत्सुक हैं.
दिल्ली से कई ट्रेनें अयोध्या धाम के लिए जाती हैं. इस क्रम में नवीन शाहदरा से अयोध्या धाम में श्री राम लला के दर्शन के लिए 1,504 श्रद्धालु भेजने की हमने व्यवस्था की है. मनोज तिवारी ने शुक्रवार को एएनआई को बताया कि हमने सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
इससे पहले आस्था स्पेशल ट्रेन' में शुक्रवार को बड़ी संख्या में भगवान राम के भक्त जालंधर से प्रभु राम के निवास के लिए प्रस्थान किया. भक्त अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. हर प्रदेश से विशेष आस्था ट्रेन सेवा अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए भक्तों को ले जा रही है.