धनबादः सांसद ढुल्लू महतो गुरुवार को रेलमार्ग से दिल्ली से धनबाद पहुंचे. सांसद ने धनबाद लोकसभा की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि सीधे सादे आदिवासी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हेमंत सोरेन बर्दाश्त नहीं कर पाए. इसके अलावा सीता सोरेन को भी हेमंत ने अधिकार नहीं दिया.
वहीं राज्य की वर्तमान राजनीति हलचल और चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर हेमंत सोरेन पर बड़ा बोला किया है. सासंद ढुल्लू महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन परिवार छोड़ कर ऊपर नहीं उठ सकता है. सीधे सादे आदिवासी चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया लेकिन उन्हें ये बर्दास्त नहीं हुआय. इसलिए अब वे उन्हें गद्दी से उतारकर खुद सत्ता हथिया ली है. हेमंत सोरेन परिवार से बाहर नहीं जा पाए जो अपनी बड़ी भाभी सीता सोरेन का हक अधिकार है उनका नहीं हुए तो दूसरे सोरेन का कैसे हो सकते हैं. सांसद ने आगे कहा कि वे दूसरे आदिवासी समाज के कैसे हो सकते हैं. राज्य की जनता का कैसे हो सकते हैं, राज्य का अच्छा कैसे कर सकते हैं.
धनबाद सांसद ढुल्लू महतो लोकसभा में शपथ ग्रहण और सत्र में शामिल होकर गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद लौटे. धनबाद रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने अपने चहेते सांसद का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद की जनता से उनपर विश्वास रखकर उन्हें जीत दिलाई है. देवतुल्य जनता और धनबाद के सभी विकास कार्यों को हर हाल में पूरा कराना हमारी प्राथमिकता है. धनबाद में एयरपोर्ट बनाने की बात भी उन्होंने कही है, राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करवाने की मांग उन्होंने की है.