राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अब बने 'जिगरी दोस्त', तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा (Etv Bharat) भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने तोशाम स्थित अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी मौजूद रही. इस दौरान धर्मबीर सिंह ने तोशाम विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी को भारी मतों से जिताने की अपील की. बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि श्रुति चौधरी से अधिक योग्य उम्मीदवार और कोई नहीं हो सकता.
श्रुति चौधरी के समर्थन में धर्मबीर सिंह: बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वो अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास में भरपूर योगदान दिया और तोशाम के विकास को गति दी. भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा उन्होंने कहा कि श्रुति को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर दें. प्रदेश में सबसे अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत श्रुति की होनी चाहिए.
किरण चौधरी ने किया बीजेपी की जीत का दावा: इस मौके पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को कहा कि बेशक हम राजनीतिक तौर पर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, पर पिछले लोकसभा चुनाव में मैंने और श्रुति ने पार्टी लाइन से हटकर धर्मवीर सिंह की मदद की और उनकी विजयश्री में अपना भरपूर योगदान दिया. उन्होंने कहा कि आने वाला समय भाजपा पार्टी का है और भाजपा ही सभी वर्गों का कल्याण कर सकती है.
किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना: किरण चौधरी ने कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बापू-बेटा से झूठा पूरे प्रदेश में और कोई नहीं है. आज सारी कांग्रेस पार्टी बापू बेटा को गालियां दे रही है. इन्होंने कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क कर दिया. प्रदेश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है. तीसरी बार प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
धर्मबीर सिंह का कांग्रेस पर तंज: धर्मवीर सिंह ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं की मदद से मैंने प्रदेश के कई क्षेत्रों में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. आज वो सभी कार्यकर्ता श्रुति की जीत में अपना अहम योगदान देंगे. धर्मबीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी ही गलत नीतियों की वजह से खत्म हो जाएगी. पार्टी ने एक-एक हल्के में कई- कई उम्मीदवार खड़े कर दिए थे. अब यही दावेदार पार्टी के लिए मुसीबत बन गए हैं. पार्टी उम्मीदवारों को ये दावेदार हरा देंगे. उन्होंने भी दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार तीसरी बार भारी बहुमत से बनेगी.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा चुनाव में साफ दिख रहा बीजेपी और इनेलो का गठजोड़, कांग्रेस में आंतरिक कलह, "चाबी" से खुलेगा विधानसभा का ताला' - Dushyant Chautala On INLD
ये भी पढ़ें- लाडवा विधानसभा सीट से दांव पर सीएम नायब सैनी की साख! जानें इस सीट का इतिहास - Haryana Assembly Election 2024