हमीरपुर:पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. अनुराग ठाकुर ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर बहुत दुखदायी है. वह आरबीआई के गवर्नर रहे तो आर्थिक जगत में और बतौर प्रधानमंत्री भी उन्होंने बढ़िया काम किया. कभी भी डॉ. मनमोहन अपना पारा नहीं खोते थे और बढ़िया से काम करते थे.
अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे मनमोहन सिंह के कार्यकाल में बतौर सांसद काम करने का मौका मिला, जिसमें बहुत कुछ सीखने को भी मिला. देश ने एक ऐसे व्यक्ति को खोया है, जिसने बहुत से महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है. प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने बतौर मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल को भी प्रोफेसर कह कर बुलाते थे और सहज तरीके से संसद में आकर अपनी बात रखते थे".
वहीं, दूसरी ओर अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. अनुराग ने कहा, राहुल गांधी का रोना अब रूटीन का काम हो गया है. राहुल गांधी के नाम के आगे रोना धोना जुड़ गया है. राहुल गांधी को अपनी पार्टी की कमियों को दूर करना चाहिए. क्या कारण रहा है कि महाराष्ट्र में गठबंधन के लोग आपस में लड़कर रह गए तो अब भाजपा ने 144 में 135 पर कब्जा किया है. एनडीए ने सरकार बनाई है.