हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनमोहन सिंह के निधन पर अनुराग ठाकुर ने जताया दुख, पूर्व प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को किया याद - ANURAG TRIBUTES MANMOHAN SINGH

हमीरपुर पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की निधन पर दुख जताया. वहीं, उन्होंने मनमोहन सिंह की उपलब्धियों को याद किया.

अनुराग ठाकुर ने मनमोहन सिंह को किया याद
अनुराग ठाकुर ने मनमोहन सिंह को किया याद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 5:22 PM IST

हमीरपुर:पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. अनुराग ठाकुर ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर बहुत दुखदायी है. वह आरबीआई के गवर्नर रहे तो आर्थिक जगत में और बतौर प्रधानमंत्री भी उन्होंने बढ़िया काम किया. कभी भी डॉ. मनमोहन अपना पारा नहीं खोते थे और बढ़िया से काम करते थे.

अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे मनमोहन सिंह के कार्यकाल में बतौर सांसद काम करने का मौका मिला, जिसमें बहुत कुछ सीखने को भी मिला. देश ने एक ऐसे व्यक्ति को खोया है, जिसने बहुत से महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है. प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने बतौर मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल को भी प्रोफेसर कह कर बुलाते थे और सहज तरीके से संसद में आकर अपनी बात रखते थे".

वहीं, दूसरी ओर अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. अनुराग ने कहा, राहुल गांधी का रोना अब रूटीन का काम हो गया है. राहुल गांधी के नाम के आगे रोना धोना जुड़ गया है. राहुल गांधी को अपनी पार्टी की कमियों को दूर करना चाहिए. क्या कारण रहा है कि महाराष्ट्र में गठबंधन के लोग आपस में लड़कर रह गए तो अब भाजपा ने 144 में 135 पर कब्जा किया है. एनडीए ने सरकार बनाई है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी कहा जा रही है. कांग्रेस के नेतृत्व को सभी राजनीतिक दल नकार रहे हैं. नेहरू गांधी परिवार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हुआ है. जेईई पेपर लीक मामले पर छात्रों की पिटाई मामले पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने सीधे मेरिट के आधार पर छात्रों को नियुक्ति देना शुरू किया है. जिससे डेढ़ साल के अंदर 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया और स्वरोजगार के अवसर भी पैदा किए है. पेपर लीक मामले में भी मोदी सरकार ने नया कानून बनाने का काम किया है.

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री सुक्खू के विधानसभा में क्रशर मालिक ज्ञान चंद के साथ अनुराग ठाकुर के संबंधों के आरोप पर उन्होंने पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर ज्ञान चंद के साथ रिश्ते का एक प्रतिशत भी सिद्ध कर दे. मेरे पांच टाइम के चुनाव में कभी भी किसी से रिश्ता नहीं हो सका. अगर कोई वोट डालने से समर्थक बन गया तो सभी मेरे समर्थक है.

ये भी पढ़ें:मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक घोषित, शिमला विंटर कार्निवल 1 जनवरी तक स्थगित, नहीं होगा कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details