चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैथल और फतेहाबाद में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के मतदाताओं को कांग्रेस से सावधान रहने के लिए आगाह किया और कहा कि इसके कुछ नेता पहले से ही 'खर्ची-पर्ची' (भ्रष्टाचार, पक्षपात) प्रणाली की बात कर रहे हैं, जो इसके शासन के दौरान 'प्रचलित' थी. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला किया और पूछा कि क्या उनमें मौजूदा सदी के मोहम्मद अली जिन्ना दिखते हैं?
अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर निशाना: अनुराग ठाकुर ने कहा "देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौर में हम अंग्रेजों से आजादी तो पाना चाहते थे, लेकिन देश को धर्म के आधार पर बांटकर एक अलग राष्ट्र बनाना चाहते थे, जो मोहम्मद अली जिन्ना की सोच थी, वो सोच कहीं ना कहीं आज राहुल गांधी में दिखती है. क्या मौजूदा सदी का जिन्ना राहुल गांधी में नजर आता है?"
राहुल गांधी से पूछे सवाल: उन्होंने कहा "क्या राहुल गांधी जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं? टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करके और उन्हें लोकसभा का टिकट देकर क्या वो ये संदेश देना चाहते हैं कि वो देश को तोड़ना चाहते हैं. राहुल गांधी किस हिस्से पर शासन करना चाहते हैं, मैं ये सवाल पूछना चाहूंगा."