नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान जब विशेष उल्लेख के तहत दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चर्चा शुरू हुई, तब बीजेपी विधायकों ने भी मांग की कि उनके भी कई मुद्दे हैं जिस पर चर्चा होनी चाहिए. मगर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी, जिसके बाद सभी बीजेपी विधायक वॉकआउट कर सदन से बाहर चले गए और विधानसभा परिसर में उन्होंने नारेबाजी की.
बीजेपी के विधायक अभय वर्मा ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत केजरीवाल जिस सरकारी आवास में रहते थे वहां करोड़ों रुपये सुख-सुविधा पर खर्च किया, इस पर वह चर्चा चाहते हैं. एक तरफ दिल्ली सरकार चलाने के लिए केंद्र से फंड मांग रही है और दूसरी तरफ ऐशो आराम पर करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है. विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी कहा कि जनता जिस मुद्दे पर सरकार का पक्ष जानना चाहती है उन मुद्दे पर यहां कोई बात नहीं, सिर्फ राजनीति करने के लिए यहां सत्ता पक्ष के विधायकों को बोलने का समय दिया जा रहा है.
विधानसभा से बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट (ETV Bharat)
भाजपा ने AAP के 10 साल के शासन को भ्रष्टाचार से जोड़ा विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के इस 10 साल के शासन को भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के लिए राजनीति के इतिहास में जाना जाएगा. विपक्ष सदन में केजरीवाल के शीश महल पर चर्चा करना चाहता है तो उसे मार्शलों द्वारा सदन से बाहर करवा दिया जाता है. विपक्ष के सवालों से बचने के लिए 280 के अंतर्गत सवाल पूछने का प्रावधान ही खत्म कर दिया गया.
भाजपा विधायकों ने जताया एतराज (ETV Bharat)
विधानसभा में भाजपा विधायकों के वॉक आउट के बाद सत्ता पक्ष की विधायक प्रोमिला दत्त ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार को एक स्कूल में संदिग्ध रूप से छात्र की मौत के मामले में बच्चों के माता-पिता पुलिस में फिर दर्ज करने के लिए घंटों तक गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया. जब उन्हें इसकी सूचना मिली तब वह पुलिस से बात की और मामला दर्ज कराया. दिल्ली की कानून व्यवस्था पर राखी बिडलान, प्रकाश जारवाल समेत अन्य ने अपनी बात रखी.
बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में कि नारेबाजी (ETV Bharat)
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा ने एतराज जताया विधानसभा सत्र के दौरान जब दिल्ली की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष के विधायक अपनी बात रख रहे थे तब चर्चा को आगे बढ़ते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को जवाब देने को कहा. इस पर विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एतराज जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा विधानसभा से जुड़ा ही नहीं है. इसलिए इस पर चर्चा बेवजह हो रही है.
आप विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किए. (ETV Bharat)
विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के सामने नारेबाजी
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक बीजेपी विधायकों के खिलाफ नारेबाजी करने हुए विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के सामने आ गए. तब विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगितकर दी गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा परिसर में आकर प्रदर्शन करने लगे. दिल्ली किस तरह क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. इस पर अपनी बात रखते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस पर जवाब देना चाहिए. मगर वह कुछ कर पाने में सक्षम नहीं है. आज दिल्ली के लोग डर के साए में जी रहे हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी कहा कि लोग इतनी दहशत में है कि वह हमेशा अपनी सुरक्षा को लेकर के चिंतित रहते हैं. ये भी पढ़ें: