भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजन हुई. बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोचार के साथ हुई. इस दौरान सदन लेट शुरू होने पर भाजपा विधायक ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, जिले के दो भाजपा विधायकों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी मिलीभगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. बैठक में बिजली निगम अधिकारी की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई.
मांडलगढ़ क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बिजली विभाग के अधिकारी पर ठेकेदारों को ऑब्लाइज करने का आरोप लगाया, वहीं जहाजपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने बिजली निगम अधिकारी पर सरकारी स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को नहीं हटवाने की शिकायत की. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी पर चोरी का आरोप लगाया. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि 'आरोप निराधार हैं, अगर मैं चोर हूं तो आप साबित करें.' इस दौरान सदन मे मौजुद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया.