शिमला: हिमाचल प्रदेश में चल रही सियासी उठापठक के बीच भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने की बात कह रही है. भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल में सुक्खू सरकार अल्पमत में है. सरकार को बचाने के लिए विधायकों को रेवड़ियां बांटी जा रही हैं.
विपिन परमार ने कहा, "राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के चुने विधायकों के सहयोग से बीजेपी कैंडिडेट हर्ष महाजन की जीत हुई. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार हिल गई है. उसके बाद बिना किसी दलील को सुने विधायकों की सदस्यता रद्द करने का फरमान जारी किया गया. परमार ने कहा सरकार को बचाने के लिए अब रेवड़ियां बांटने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम सुक्खू अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए विधायकों को रेवड़ियां बांट रहे हैं".
उन्होंने कहा, "कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वाले चुने हुए विधायकों को मुख्यमंत्री ने काले नाग तक कह डाला. बीजेपी इस तरह के अमर्यादित शब्दों की निंदा करती हैं. इन विधायकों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुतले फूंके जा रहे हैं. प्रदेश में अव्यवस्था फैलाई जा रही हैं, इसके जिम्मेदार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं हैं".