देहरादून: राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में उस समय हंगामा मच गया, जब भाजपा के ही विधायक ने सरकारी तैयारियों पर नाराजगी व्यक्त की. खास बात यह थी कि विधायक विनोद चमोली ने सरकारी तैयारियों पर सवाल खड़े करते हुए सार्वजनिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया. इतना ही नहीं भाजपा विधायक कार्यक्रम में चयनित स्थल को छोड़कर वहां से चले गए.
राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में नाराज हुए विनोद चमोली:भाजपा विधायक विनोद चमोली की आपत्ति यह थी कि विधायक के प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें जगह नहीं दी गई. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में माननीयों के लिए बने मंच को छोड़कर आम लोगों के बीच में जाकर पूरे कार्यक्रम को देखा. मामला बिगड़ता देख कार्यक्रम का आयोजन कर रहे पुलिस विभाग के कई अधिकारी विधायक को मनाने में जुट गए.
आम लोगों के बीच में कार्यक्रम को देखा:कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इस कार्यक्रम में जो तमाशा बाजी चल रही है, उसे वह होने नहीं देंगे. उन्होंने इन्हीं नाराजगी भरे लफ्जों से अपना विरोध दर्ज कराया और फिर मंच से चले गए. हालांकि इसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ और राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सरकार के तमाम वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम से जुड़े रहे.
राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में हंगामा (VIDEO-ETV Bharat) विनोद चमोली ने सरकारी सिस्टम पर उठाए सवाल:भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि उन्होंने अपनी नाराजगी सक्षम स्तर पर जाहिर कर दी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि बात केवल किसी व्यक्ति के सम्मान की नहीं है, बल्कि राज्य के इतने बड़े कार्यक्रम में सरकारी सिस्टम द्वारा तैयार किए गए प्रोटोकॉल के पालन की है.
ये भी पढ़ें-