नई दिल्ली:पटपड़गंज विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया पर विधायक कार्यालय से सामान गायब करने का आरोप लगाया है. रविंद्र सिंह नेगी ने सोमवार शाम बताया कि विधायक होने के नाते उन्हें पटपड़गंज के विधायक कार्यालय अलॉट किया गया है.
विधायक कार्यालय में पहले विधायक रहे मनीष सिसोदिया का कैंप कार्यालय हुआ करता था. इस कार्यालय में जब नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी पहुंचे तो कार्यालय में कोई भी सामान मौजूद नहीं था, टेबल कुर्सियां सब गायब थी, यहां तक की टीवी, साउंड सिस्टम और एसी तक की चोरी कर ली गयी गई है .हालांकि इन सारे आरोपों पर अभी तक मनीष सिसोदिया की तरफ से कोई बयान नहीं आया है
रविंद्र सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया पर लगाया चोरी का आरोप (ETV BHARAT)
रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कार्यालय का सिर्फ ढांचा खड़ा है. सारा सामान चोरी हो चुका है. उन्होंने कहा कि दरवाजे भी तोड़ दिए गए हैं .विधायक कार्यालय की हालत बुरी हो गई है. बीजेपी विधायक का कहना है कि यहां पर 200 से अधिक कुर्सियां थी वो भी यहां से गायब है. रविंद्र सिंह नेगी ने इन आरोपों के साथ आप पर जमकर भड़ास निकाली.
रविंद्र सिंह नेगी ने आप और सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कट्टर होने का दम भरते थे वो ऑफिस का सामान तक यहां से ले जा चुके हैं.दिल्ली की जनता ने इसलिए इन्हें सिखाते हुए इनके हाथ से सत्ता छिनी है, बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी का कहना है कि विधायक कार्यालय से सामान चोरी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, मनीष सिसोदिया को इसका जवाब देना पड़ेगा. दिल्ली सरकार मनीष सिसोदिया को नोटिस भेजेगी.