मंडी: बीजेपी विधायक और मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कांग्रेस और इंडी एलायंस पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, "वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई गई धन, दौलत, संपत्ति, घर और जमीन जायदाद कांग्रेस और इंडी एलायंस जब्त करने की फिराक में है. आपकी पैतृक संपत्ति और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मेहनत से बनाए गए सभी संसाधनों को भी हड़पने का सपना देख रही कांग्रेस अपने मकसद को पूरा के लिए इसे पुनर्वितरण का नाम दे रही है".
राकेश जम्वाल ने कहा, "कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र से यह तस्वीर बिल्कुल स्पष्ट झलक रही है कि आम जनता की संपत्ति, घर, सोना और एफडी कुछ भी सुरक्षित नहीं रहेगा. यही कांग्रेस का हिडन एजेंडा है. देश में लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया के दौरान जहां कांग्रेस और इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता अन्यत्र स्थानों पर चुनावी रैलियों में वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करवाने की बात कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने देशभर में ऐसे सर्वेक्षण करवा कर संपत्ति पुनर्वितरण की बात कही है.