हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"कांग्रेस लोगों की संपत्ति हड़पने का देख रही सपना, घोषणा पत्र में शामिल किया हिडन एजेंडा" - rakesh Jamwal Slams Congress

Rakesh Jamwal targets Congress Manifesto: बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आर्थिक सर्वे के नाम पर आम लोगों की संपत्ति हड़पने का सपना देख रही है. पढ़िए पूरी खबर....

Rakesh Jamwal targets Congress Manifesto
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर राकेश जम्वाल का निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 5:43 PM IST

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर राकेश जम्वाल का निशाना

मंडी: बीजेपी विधायक और मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कांग्रेस और इंडी एलायंस पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, "वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई गई धन, दौलत, संपत्ति, घर और जमीन जायदाद कांग्रेस और इंडी एलायंस जब्त करने की फिराक में है. आपकी पैतृक संपत्ति और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मेहनत से बनाए गए सभी संसाधनों को भी हड़पने का सपना देख रही कांग्रेस अपने मकसद को पूरा के लिए इसे पुनर्वितरण का नाम दे रही है".

राकेश जम्वाल ने कहा, "कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र से यह तस्वीर बिल्कुल स्पष्ट झलक रही है कि आम जनता की संपत्ति, घर, सोना और एफडी कुछ भी सुरक्षित नहीं रहेगा. यही कांग्रेस का हिडन एजेंडा है. देश में लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया के दौरान जहां कांग्रेस और इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता अन्यत्र स्थानों पर चुनावी रैलियों में वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करवाने की बात कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने देशभर में ऐसे सर्वेक्षण करवा कर संपत्ति पुनर्वितरण की बात कही है.

उन्होंने कहा, कांग्रेस के घोषणा पत्र में आर्थिक सर्वेक्षण के मुद्दे को लेकर देश भर में एक बड़ा मुद्दा खड़ा हो गया है. हमारी पैतृक संपत्ति और अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कड़ी मेहनत से खड़े किए संसाधनों को कांग्रेस और इंडी गठबंधन एक पूर्व नियोजित योजना के तहत जब्त करने की फिराक में है. इस पूर्व नियोजित योजना इसलिए कहा जा सकता है. क्योंकि अब तक के इतिहास में जब भी कांग्रेस देश की सत्ता पर बैठी है, उसने अपने वोट बैंक की राजनीति को सुरक्षित करने के लिए देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने की बजाय वर्ग विशेष की परिभाषित करते हुए न केवल उन्हें अधिकांश लाभ पहुंचाने का काम किया. बल्कि बाकी सभी देश के नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया है.

ये भी पढ़ें:"अरबों खर्च करके भी पूरा नहीं हुआ ऑपरेशन लोटस, हिमाचल में BJP की साजिश हुई नाकाम"

Last Updated : Apr 24, 2024, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details