दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मैं शर्मिंदा हूं...,अधिकारी पैसे लूटने में लगे हैं...जानिए BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ऐसा क्यों कहा - Nand Kishor Gurjar on law and order - NAND KISHOR GURJAR ON LAW AND ORDER

गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अधिकारी पैसे की लूट में लगे हैं और पुलिसिंग पर ध्यान नहीं है.

कानून व्यवस्था को लेकर भड़के भाजपा विधायक
कानून व्यवस्था को लेकर भड़के भाजपा विधायक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2024, 6:43 PM IST

कानून व्यवस्था को लेकर भड़के भाजपा विधायक (etv bharat)

नई दिल्ली:गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कानून व्यवस्था को लेकर अपना बयान दिया है. ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी विधायक अधिकारियों को समाजवादी पार्टी का एजेंट बता चुके हैं. विधायक का दावा है कि गंभीर मामलों में पैसे लेकर अपराधियों को बचाया जा रहा है.

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि एक बहन को मेन रोड पर जला दिया गया. इससे ज्यादा दुखद और दर्दनाक कुछ नहीं हो सकता. पहले भी कहा था कि पुलिसिंग बेहतर होनी चाहिए, क्योंकि वहां पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि "गाजियाबाद में पिछले एक साल में हालात ऐसे हो चुके हैं कि अगर हम हालातों के बारे में सच्चाई बताते हैं तो अधिकारी बोलते हैं हम सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं."

विधायक नंदकिशोर ने दावा किया कि "अधिकारी पैसे की लूट में लगे हैं और पुलिसिंग पर ध्यान नहीं है. मुझे बहुत तकलीफ है और मैं खुद शर्मिंदा हूं. हमारी बेटियों के साथ बलात्कार और दुराचार हो रहा है. क्या हम यह दिन देखने के लिए विधायक बने थे." विधायक ने कहा कि कई ऐसी घटनाएं हैं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो सका है. अधिकारीे बलात्कार और दुराचार की घटनाओं में शामिल अपराधियों को बचाने में लगे हैं.

भाजपा विधायक द किशोर गुर्जर कहना है कि अधिकारी सरकार की किरकिरी करा रहे हैं. वह इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्द ही बात करेंगे. उन्हें लगता है कि घटनाओं के बारे में ऊपर नहीं बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आज जो घटना हुई है बहुत ही दर्दनाक है. उम्मीद है सरकार इस ओर ध्यान देगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details