नई दिल्ली:गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कानून व्यवस्था को लेकर अपना बयान दिया है. ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी विधायक अधिकारियों को समाजवादी पार्टी का एजेंट बता चुके हैं. विधायक का दावा है कि गंभीर मामलों में पैसे लेकर अपराधियों को बचाया जा रहा है.
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि एक बहन को मेन रोड पर जला दिया गया. इससे ज्यादा दुखद और दर्दनाक कुछ नहीं हो सकता. पहले भी कहा था कि पुलिसिंग बेहतर होनी चाहिए, क्योंकि वहां पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि "गाजियाबाद में पिछले एक साल में हालात ऐसे हो चुके हैं कि अगर हम हालातों के बारे में सच्चाई बताते हैं तो अधिकारी बोलते हैं हम सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं."