बलिया: यूपी के बलिया जनपद के रोहित पांडे हत्याकांड को लेकर मीडिया से बातचीत में भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अयोध्या गैंगरेप कांड को लेकर सपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि इतना जूता खाओगे कि गिन नहीं पाओगे कि कहां पड़ा था. विधायक ने आगे कहा कि अखिलेश यादव की मैं किन शब्दों में निंदा करूं. कुछ बोल देती हूं तो बात बढ़ जाती है, पर ऐसे विचार जिनके होते हैं, उसको कहा जाता है न, गंदे विचार वाले लोग जिनकी मानसिकता एकदम नीच है.
बलिया की बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि ये उस तरह के लोग हैं जो अपने वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पीडीए का वो लोग नारा देते हैं, संविधान बचाने की बात करते रहते हैं और ऐसे ....टाइप के लोग हैं. बच्ची के साथ इतना जघन्य अपराध हुआ. पूरे देश में जिसको ये सूचना मिली, उसकी अंतरात्मा झकझोर गई.
मैं पूछना चाहती हूं कि किस मिट्टी के बने हैं. मेरे पास भी पुत्री है, उनके पास भी पुत्री है. ऐसे लोगों को जब हम लोग बचाएंगे, हम प्रश्रय देंगे तो कहां जाएंगी बालिकाएं? जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब इनके नेता बयान दिया करते थे कि लड़के हैं गलतियां हो जाती हैं. इनकी मानसिकता में ये महिला को आब्जेक्टीफाई करते हैं. एक वस्तु समझते हैं, जिसका उपयोग कर सकते हैं. इनकी जो सोच है, वो बहुत गंदी है.