शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने ये दावा किया था कि भाजपा के कुछ विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. जिसपर भाजपा के विधायक डॉ. जनक राज ने पलटवार किया. डॉ. जनक राज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पहले अपना कुनबा संभालना चाहिए और भाजपा की चिंता छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में पहले कांग्रेस के नेताओं ने वोट दिखाकर भाजपा को वोट डाला और फिर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब निर्दलीय विधायक भी अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं. आज से पहले इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ.
'वेंटिलेटर पर सरकार'
विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार झूठ की सरकार है और झूठ पर ही टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार निश्चित रूप से वेंटिलेटर पर है और वेंटिलेटर पर ही रहेगी. रामलाल ठाकुर जितना मर्जी कोशिश कर लें, लेकिन सरकार की स्थिति ठीक होना असंभव लग रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत डूबते हुए जहाज की तरह है. ऐसा लगता है कि यह जहाज जल्दी ही पूरा डूब जाएगा.
'कांग्रेस के नेता नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव'