रांची: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है. बीजेपी कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक अमित मंडल ने कांग्रेस पर ओबीसी पर कब्जा करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला अधिकार है, इससे स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन का छिपा हुआ उद्देश्य क्या है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है, जबकि कांग्रेस ओबीसी पर दबदबा बनाकर मुसलमानों को आरक्षण देने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा सबका साथ, सबका विकास की पक्षधर रही है जबकि कांग्रेस का इतिहास हमेशा तुष्टिकरण की सस्ती और घृणित राजनीति से भरा रहा है. कांग्रेस को एससी, एसटी और ओबीसी से नफरत है और यही कारण है कि उसके घोषणापत्र में भी तुष्टिकरण स्पष्ट दिखाई दे रहा है.
अमित मंडल ने कांग्रेस पर कोर्ट का कानून बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि एएमयू और जामिया मिलिया जैसे संस्थानों से एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया गया. 1981 में कांग्रेस ने एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनने के लिए अलग एएमयू एक्ट 1981 लाकर कोर्ट के फैसले को बदल दिया था.