अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश संयोजक, सदस्यता अभियान (ETV Bharat Jaipur) जयपुर:3 सितंबर से प्रदेश में शुरू हुए भाजपा के अभियान धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. अभियान का अभी बूथ लेवल पर सदस्य बनाने का कार्यक्रम चल रहा है. पहला फेज 30 सितंबर तक चलेगा. अभियान में अब तक 9 लाख से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं. बूथ लेवल से शुरू हुए इस सदस्यता अभियान को गति देने के लिए बीजेपी 11 से 17 सितंबर तक महासंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. 1 अक्टूबर से शरूर होने वाले दूसरे फेज में मुख्यमंत्री से लेकर पंचायत समिति सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर शक्ति केंद्र प्रमुख तक बूथ स्तर पर जाकर आम जनता को पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने का काम करेंगे.
राज्य में 9 लाख से अधिक सदस्य बने : अभियान के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि 2 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता और प्रदेश स्तर पर 3 सितंबर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सदस्यता के साथ इस अभियान की शुरुआत, जिसमें अब तक 9 लाख से अधिक सदस्य बन चुके हैं, यानी हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोग भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति के साथ जुड़ रहे हैं. पहले फेज के तहत इस अभियान को और गति देने के लिए 11 से 17 सितंबर तक महासंपर्क अभियान चलेगा. इस दौरान जो बूथ से वंचित रह गए हैं, उन्हें अप्रोच किया जाएगा. इस महासंपर्क में सब की सामूहिक जिम्मेदारी रहेगी.
पढ़ें :भाजपा का सदस्यता अभियान: मिस्ड कॉल, नमो एप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन कर भी बन सकेंगे मेंबर - BJP Membership Campaign
22-23 को प्रदेश की समीक्षा : अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहले फेज 17 सितंबर के बाद 21 को राष्ट्रीय और 23 और 24 सितंबर को प्रदेश स्तर की समीक्षा होगी, जिसमें सदस्यता अभियान के लक्ष्य और खामियों पर चर्चा होगी. इसके साथ आगे दूसरे चरण की चर्चा होगी. इसके बाद एक अक्टूबर से सामूहिक सदस्यता अभियान चलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर पंचायत समिति सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर शक्ति केंद्र प्रमुख तक बूथ स्तर पर जाकर आम जनता को पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने का काम करेंगे. चतुर्वेदी ने बताया कि 2014 में 80 लाख, वर्ष 2019 में राजस्थान में 53 लाख सदस्य बने थे. इस बार प्रदेश मे सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. सवा करोड़ मिनिमम है. इसके बाद जितना अधिक हो वो निर्धारित नहीं है, लेकिन जिस तरह से प्रदश की जनता का जुड़ाव बीजेपी के साथ दिख रहा है, उससे जल्द ही लक्ष्य की प्रॉपटी होगी.
सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी अभियान : मुस्लिम बाहुल्य बूथ पर सदस्यों की कम संख्या को लेकर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी ने इस बार इस अभियान को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाया है. सर्वव्यापी का मतलब है हर क्षेत्र में जिसमे गली मोहले, बस्ती ढाणी तक पहुंचे. सर्वस्पर्शी मतलब सामाजिक जीवन से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति तक जिसमे महिला पुरुष युवा सब को जाती धर्म से ऊपर उठाकर पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने का काम किया जाएगा.