फतेहाबाद:भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान फतेहाबाद पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. मीडिया से बातचीत करते हुए मोहनलाल बडौली ने कहा कि भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया है. उन्होंने खुद 15 जिलों में जाकर सदस्यता अभियान की जानकारी ली.
"हुड्डा भी ले सकते हैं सदस्यता" : मोहनलाल बडौली ने बोलते हुए कहा है कि चुनाव से पहले जिन भी नेताओं या कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ी है, वो भी इस दौरान सदस्य बन सकते हैं. स्वयं भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी चाहे, तो वो भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. हालांकि, इनको सक्रिय सदस्यता देने का फैसला आलाकमान करेगा.
बडौली का भूपेंद्र हुड्डा पर बयान (Etv Bharat) "हर चुनाव के लिए तैयार रहती है बीजेपी" : प्रदेश में आने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर मोहनलाल बडौली ने कहा कि बीजेपी हर चुनाव के लिए हर समय तैयार रहती है. निकाय चुनाव से पहले इस अभियान को शुरू किया गया है.
"इसलिए बढ़ी बीपीएल परिवारों की संख्या" : हरियाणा में बीपीएल परिवारों में 70 लाख लोगों को लेकर मोहनलाल बडौली ने कहा कि भाजपा ने नियमों में ढील दी है, इसीलिए बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ी है.
"भीतरघात करने वालों की लिस्ट तैयार" : चुनाव से पहले भीतरघात करने वालों की लिस्ट तैयार वाले बयान पर मोहनलाल बडौली ने कहा कि कुछ मंदिर की कमेटियों और खाप पंचायत ने स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के बारे में शिकायत की है, उसी के आधार पर लिस्ट तैयार की गई है. पार्टी की ओर से पूरी पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- बागियों को अब शामिल नहीं करेंगे, भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वालों की भी सूची तैयार
इसे भी पढ़ें :नेता प्रतिपक्ष मुद्दे पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस को सुझाव, बोले- खुद के पास नहीं है विकल्प तो इनेलो में से बना दे