झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बीजेपी की बैठक, बड़े लक्ष्य के साथ लोकसभा चुनाव जीतने की बनाई रणनीति - जमशेदपुर में बीजेपी की बैठक

BJP meeting in Jamshedpur. जमशेदपुर में बीजेपी ने बैठक की. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी. बैठक में तय किया गया कि पिछली बार से इस बार और विशाल जीत हासिल की जाएगी.

BJP meeting in Jamshedpur regarding Lok Sabha elections
BJP meeting in Jamshedpur regarding Lok Sabha elections

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 8:04 AM IST

जमशेदपुरः भारतीय जनता पार्टी ने अगामी लोकसभा चुनाव में अपने तैयारियां को तेज करते हुए जमशेदपुर महानगर एवं जमशेदपुर ग्रामीण की संयुक्त बैठक का आयोजन किया. बिस्टुपुर स्थित चैंबर भवन के सभागार में लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक में भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से शामिल हुए. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर संसदीय सीट पर बड़ी जीत के लिए कई जरूरी निर्देश दिए गए. सभी कार्यकर्ताओं को बूथों को मजबूत करने की दिशा में एवं बूथों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने को कहा गया. बैठक के दौरान आसन्न लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में जीत का प्लान तैयार किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता बूथ जीता-चुनाव जीता के ध्येय के साथ कार्य करें. बाबूलाल मरांडी ने नेताओं व कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में 2019 के चुनावों की तुलना में भाजपा के वोट प्रतिशत में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में जीत के बाद जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने का काम किया. 2019 की जीत के बाद उनकी आकांक्षाओं को पूर्ण किया. अब 2024 की जीत, भारत को दुनिया का सिरमौर बनाएगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता को झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन की करतूतों पर जागरूक करें. लोकसभा चुनाव के बाद कोल्हान की सभी 14 सीटों पर भाजपा एक बार फिर से विजयी होगी.

इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जमशेदपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत सैकड़ों वरीय नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details