छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

''जिन्हें कोई नहीं है पूछता,उन्हें मोदी है पूजता, सबका साथ सबका विकास संकल्प पत्र की आत्मा'' : देवलाल ठाकुर - BJP manifesto - BJP MANIFESTO

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र को बीजेपी पदाधिकारी घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं.इसी कड़ी में बालोद जिले में पार्टी के पदाधिकारियों ने संकल्प पत्र पर प्रकाश डाला.

Lok Sabha Election 2024
बीजेपी का संकल्प पत्र देश की आत्मा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 17, 2024, 7:00 PM IST

बालोद : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने मोदी की गारंटी नाम से अपना संकल्प पत्र जारी किया है.बालोद जिले की बात करें तो ये कांकेर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.लिहाजा बालोद जिला कार्यालय में बीजेपी नेताओं ने संकल्प पत्र की जानकारी जनता के साथ साझा की. बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि गरीब, युवा, किसान समेत हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ है.

भारत को मजबूती देने वाला संकल्प पत्र :पवन साहू के मुताबिक बीजेपी ने घोषणा पत्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है.ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान को सशक्त बनाएगा.आने वाले समय में हमारी पार्टी का फोकस रोजगार और नौकरी पर होगा.

''साल 2024 का भी संकल्प पत्र 24 बिंदुओं पर आधारित है.76 पेज में यह घोषणा पत्र है.आजादी के 75 वर्ष के बाद का आधुनिक भारत का भविष्य का निर्माण करने वाला यह घोषणा पत्र है. इसमें 10 बिंदु सामाजिक हैं और 14 बिंदु आर्थिक स्तंभ के हैं. बीजेपी शासन में पिछले 10 साल में बीजेपी के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए.'' पवन साहू, जिलाध्यक्ष

जिन्हें कोई नहीं पूछता,उन्हें मोदी है पूजता :बीजेपी प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के मुताबिक हम परिणाम लाने के लिए काम करते हैं.हमारा फोकस निवेश से लेकर नौकरी तक है. फ्री राशन की योजना,गरीबों को पोषणयुक्त भोजन मिले ये सरकार की योजना है. सरकार की कोशिश है कि गरीबों की थाली संतोषयुक्त हो.प्रधानमंत्री ने फिर दोहराया कि जिन्हें कोई नहीं पूछता है उसे मोदी पूजता है.


दल से बड़ा हमारा देश :वहीं बीजेपी प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार का टारगेट का है कि बिजली से कमाई हो सके. 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना सरकार का टारगेट है. गांव में महिलाएं ड्रोन पायलट बनेंगी. पाइप के रास्ते घर-घर गैस पहुंचेगा. हमारे लिए दल से बड़ा देश है. 70 साल से अधिक के जितने भी लोग हैं, वह चाहे किसी भी वर्ग से हो, उनका आय जैसा भी हो, सभी को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज होगा. मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाई गई है. इससे लोगों को लाभ मिलेगा. सबका साथ सबका विकास ही संकल्प पत्र की आत्मा है.

ज्योत्सना महंत ने दाखिल किया नामांकन, भूपेश बोले- "विधानसभा चुनाव के बाद से जनता खुद को ठगा महसूस कर रही"

न्याय यात्रा में खोली मोहब्बत की दुकान और फिर पकड़ा दी लाठी! राहुल बहुत कन्फ्यूज्ड : सरोज पांडेय

गलती करने वालों को मिलेगी सजा, सरोज पांडेय का ज्योत्सना महंत पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details