नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में विधानसभा सत्र से पहले एक बड़ी बैठक हुई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधानसभा सत्र से पहले आज विधायक दल की बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है. कैसे डेवलपमेंट के कार्य को आगे बढ़ाएं, इस पर काम करना है. दिल्ली में जो भी कार्य अधूरे हैं, उनको पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. आज भी जो झूठ को प्रचारित कर रहे उसको मुंह बंद करना हमारा काम होगा. रेखा गुप्ता ने कहा कि पहले ही दिन सदन में CAG की रिपोर्ट पटल पर रखेंगे. दिल्ली के लिए हमारे कमिटमेंट पूरे होंगे.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में विधानसभा सत्र का आगाज होने जा रहा है. पहली बैठक मुख्यमंत्री के साथ हुई है. हर विधायक अपने क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाए, लोगों के दुख दर्द दूर करें. और इस विषय पर हम लोगों को आगे बढ़ाना है.