नई दिल्ली:दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश के बाद हुए जल-जमाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली की रोहताश नगर विधानसभा के विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी की.
विधायक जितेंद्र महाजन ने जलभराव के लिए दोषी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग को लेकर शाहदरा चौक पर ट्रैफिक जाम भी किया. गोकुलपुरी चौक, कबूल नगर चौक और शाहदरा चौक पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोनी रोड गोल चक्कर पर स्थित पीडब्ल्यूडी के पंप हाऊस पर जितेंद्र महाजन के साथ अशोक नगर वार्ड की निगम पार्षद रीना माहेश्वरी और एलआईजी फ्लैट्स, एमआईजी फ्लैट्स के रेजिडेंट ने प्रदर्शन कर वाटरलॉगिंग की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की. पार्षद रीना माहेश्वरी ने कहा कि,"दिल्ली सरकार ने नालों की सफाई नहीं करवाई है. इसकी वजह से पूरी दिल्ली बारिश के पानी में डूब गई है." वहीं, राम नगर वार्ड के निगम पार्षद चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि, "पीडब्ल्यूडी की नाकामी की वजह से जलभराव की समस्या पैदा हुई है. एमसीडी ने नालों की सफाई नहीं की."
विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा, "केजरीवाल सरकार ने इस बार मॉनसून से पहले ना तो नालों की सफाई कराने पर कोई ध्यान दिया है और न ही पीडब्ल्यूडी के पंपों को दुरुस्त किया गया है. सम्पवैल की हालात इस तरह बनी हुई है जैसे वो कूड़ा घर हों. उनको कवर करने की बजाय ओपन रखा हुआ है जिससे उनमें कूड़ा भर जाता है और जो पंप चलते हैं वो कचरा खींच कर आने की वजह से बंद हो जाते हैं. कबूल नगर स्थित पंप हाऊस में लगे 5 पंप में से मात्र दो पंप वर्किंग कर रहे हैं. इसकी वजह से लोनी रोड पर होने वाले जलभराव को दूर करने का काम नहीं हो पा रहा है. लोनी रोड के पानी को खींचने वाले दो पंप परमानेंट खराब पड़े हैं. ऐसी हालात गोलचक्कर एमआईजी स्थित पंप हाऊस की भी है."
यह भी पढ़ें-दिल्ली में मानसून की पहली बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में जलभराव
बीजेपी नेता जयभगवान गोयल ने कहा, "केजरीवाल सरकार ने 10 साल के शासन में भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ काम नहीं किया है. दिल्ली की जनता इस बार आम आदमी पार्टी सरकार को उखाड़ फेकेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि नालों की सफाई को लेकर आप सरकार का एक और घोटाला सामने आ गया है. भ्रष्टाचार में डूबी आम आदमी पार्टी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. वहीं, स्थानीय नागरिकों ने भी लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर सवाल खड़े किए. पीडब्लूडी की वजह से एलआईआई और एमआईजी फ्लैट्स एरिया कल पानी पूरी तरह से डूब गया."
यह भी पढ़ें-दिल्ली का टेम्प्रेचर डाउन, अगले तीन दिन तेज बारिश का अलर्ट; 88 सालों में इस साल जून में हुई सर्वाधिक बारिश