हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने पर बढ़ा विवाद, अनिल विज और बबिता फोगाट ने किया पलटवार, बोले- गंगा मैय्या सद्बुद्धि दें - BJP LEADERS TARGET MAMTA BANERJEE

ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकंभ कहने पर हरियाणा के भाजपा नेताओं ने निशाना साधा है.

ममता बनर्जी को बबिता फोगाट ने दिया जवाब
ममता बनर्जी को बबिता फोगाट ने दिया जवाब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 4:55 PM IST

चरखी दादरी/अंबाला: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने के बयान पर सियासत तेज हो गई है. देशभर से भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान की निंदा की है. इसी कड़ी में बुधवार को जहां अनिल विज ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा, तो वहीं अब भाजपा नेत्री और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने कटाक्ष किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर इसको लेकर एक पोस्ट डाली है, जिसमें लिखा है कि महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वालों को गंगा मैय्या सद्बुद्धि दें.

दरअसल, हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भगदड़ से 30 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में भगदड़ मच गई थी, जिसमें भी 18 लोग मारे गए थे. ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बयान दिया था. इसमें उन्होंने महाकुंभ को मृत्युकुंभ करार दिया था.

इनको देश कभी माफ नहीं करेगा : उनके इस बयान पर कटाक्ष करते हुए बबीता फोगाट ने मंगलवार रात को फेसबुक और X हैंडल पर पोस्ट की. इसमें बबीता ने लिखा कि- करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक उड़ाते हुए किसी एक वर्ग को खुश करने के उद्देश्य से ममता दीदी ने अपनी क्रूरता दिखाई है और इसके लिए देश कभी माफ नहीं करेगा. महाकुंभ सिर्फ स्नान नहीं, बल्कि मुक्ति का मार्ग है. महाकुंभ के विहंगम दृश्य में सामाजिक समरसता और एकता की झलक दिख रही है. उसे मृत्युकुंभ कहना खुद पाप की धारा में प्रवाहित होने जैसा है. गंगा मैय्या इन्हें सद्बुद्धि दें.

अनिल विज ने किया पलटवार (ETV Bharat)

अनिल विज ने भी किया पलटवार : वहीं, ममता बनर्जी के बयान पर आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "सनातन जिस तरह से उमड़-उमड़ कर आगे बढ़ रहा है, उससे विपक्षी पार्टियों की नींद हराम हो गई है. देश का विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रहा, लेकिन सनातन में इस समय पूरा उत्साह है. लोगों में जोश है. 55 करोड़ लोग अब तक महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए तो ढाई पाकिस्तान बनते हैं, क्योंकि पाकिस्तान की पॉपुलेशन 20 करोड़ है.

अनिल विज ने साधा निशाना (ETV Bharat)

31 दिसंबर का दिया उदाहरण: विज ने कहा कि सनातन देश में लगातार उभर रहा है और इसका उदाहरण 31 दिसंबर है, जब बहुत बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर, वैष्णो देवी और विश्वनाथ में दर्शन करने गए. विज ने कहा कि सनातन अब उम्र उम्र कर आगे बढ़ रहा है, जिससे विपक्षी पार्टियों की नींद हराम हो रही है.

इसे भी पढ़ें :ममता बनर्जी ने महाकुंभ को बताया 'मृत्यु कुंभ', बढ़ा विवाद

इसे भी पढ़ें :अफवाहों पर ध्यान ना दें! संगम रेलवे स्टेशन नहीं हुआ बंद, अंबाला DRM ने बताई सच्चाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details