चरखी दादरी/अंबाला: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने के बयान पर सियासत तेज हो गई है. देशभर से भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान की निंदा की है. इसी कड़ी में बुधवार को जहां अनिल विज ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा, तो वहीं अब भाजपा नेत्री और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने कटाक्ष किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर इसको लेकर एक पोस्ट डाली है, जिसमें लिखा है कि महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वालों को गंगा मैय्या सद्बुद्धि दें.
दरअसल, हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भगदड़ से 30 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में भगदड़ मच गई थी, जिसमें भी 18 लोग मारे गए थे. ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बयान दिया था. इसमें उन्होंने महाकुंभ को मृत्युकुंभ करार दिया था.
इनको देश कभी माफ नहीं करेगा : उनके इस बयान पर कटाक्ष करते हुए बबीता फोगाट ने मंगलवार रात को फेसबुक और X हैंडल पर पोस्ट की. इसमें बबीता ने लिखा कि- करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक उड़ाते हुए किसी एक वर्ग को खुश करने के उद्देश्य से ममता दीदी ने अपनी क्रूरता दिखाई है और इसके लिए देश कभी माफ नहीं करेगा. महाकुंभ सिर्फ स्नान नहीं, बल्कि मुक्ति का मार्ग है. महाकुंभ के विहंगम दृश्य में सामाजिक समरसता और एकता की झलक दिख रही है. उसे मृत्युकुंभ कहना खुद पाप की धारा में प्रवाहित होने जैसा है. गंगा मैय्या इन्हें सद्बुद्धि दें.