झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सदस्यता अभियान को प्रभावी बनाने में जुटी भाजपा, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे कैंप - BJP MEMBERSHIP MEETING IN RANCHI

रांची में बीजेपी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल मरांडी ने की. बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई.

BJP MEMBERSHIP MEETING IN RANCHI
सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश बीजेपी की बैठक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 7:09 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में हारने के बाद प्रदेश भाजपा अब जनाधार मजबूत करने की कवायद में जुट गई है. झारखंड बीजेपी की तरफ से सदस्यता अभियान पर फोकस किया जा रहा है. रांची में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. पार्टी ने सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर आम लोगों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए भी अभियान शुरु करने का फैसला लिया है.

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि 22 दिसंबर से सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. यह अभियान 14 जनवरी तक चलेगा. राज्य में बीजेपी द्वारा प्राथमिक सदस्य बनाने पर फोकस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के हर बूथ पर कम से कम दो सक्रिय सदस्य बनाया जाना है. जिसमें से एक सक्रिय सदस्य को 50 प्राथमिक सदस्य बनाना जरुरी है.

बैठक को लेकर जानकारी देते प्रदेश उपाध्यक्ष (ईटीवी भारत)

इसके अलावा प्रदेश भाजपा ने मॉल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाने का फैसला किया है. इस दौरान आम लोगों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए आग्रह किया जाएगा. इससे भाजपा को झारखंड में एक मजबूत जनाधार बनाने में मदद मिलेगी. इस बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश के महामंत्री सह चुनाव अधिकारी प्रदीप वर्मा समेत जिला सदस्यता अभियान की प्रदेश और जिला की टोली के संयोजक और सह संयोजक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details