फतेहाबाद:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है. ऐसे में नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. राज्यसभा सांसद व बीजेपी नेता सुभाष बराला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस का बंटाधार कर दिया है. इसलिए बार-बार गुटबाजी को रोकने के लिए पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी में बंटी है. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर ने सच्चाई से काम करने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें फिर भी कांग्रेस छोड़नी पड़ी.
'हुड्डा ने कांग्रेस का किया बंटाधार': इस दौरान बराला ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया द्वारा कांग्रेसियों को मिलजुलकर काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं, उसको लेकर भी पत्र लिखा गया है. इस पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बयान जारी किया है. कांग्रेस आज कई टुकड़ों में बंट गई है. बाबरिया किस-किस को चिट्ठी लिखेंगे. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कहना चाहते हैं कि उनकी पार्टी कई टुकड़ों में बंट चुकी है. हुड्डा ने कोई कसर छोड़ी नहीं है.