जोधपुर: भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भाजपा सरकार की कानून व्यस्था पर बोलने का अधिकार नहीं है. उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि पिछले 5 साल में कैसे कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई. उन्होंने अपने शासन काल में पुलिसिंग को कमजोर किया था. भाजपा ने इसे ही मुद्दा बनाया, तब वे सत्ता से बाहर हुए थे.
पूनिया दो दिन से मारवाड़ के प्रवास पर हैं. वे शुक्रवार को बालोतरा गए और शनिवार को जोधपुर पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने टोंक में एसडीएम थप्पड़कांड के संदर्भ में ये बात कही. पूनिया का कहना था कि गहलोत सरकार के समय राजस्थान में जो हालात बने थे. उसको दुरुस्त करने का काम भी बीजेपी सरकार ने किया है. जहां तक देवली- उनियारा की घटना का सवाल है. इसकी प्रशंसा कोई नहीं करेगा. लोकतंत्र में चुनाव कोई लड़े, वोट कोई किसी को दे, लेकिन संविधान के अंदर हमें जो आज़ादी मिली है. उसका मर्यादा से पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए.
पढ़ें: सतीश पूनिया ने रघु शर्मा पर किया पलटवार, कहा- नफरत के बयानों की जगह भजन-कीर्तन करना चाहिए