मेरठ :एक दिन पहले मैनपुरी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो के बाद करहल चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर झंडा लगाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे महाराणा प्रताप का अपमान बताया था. उनकी सपा कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई थी. अब इस पर भाजपा नेता संगीत सोम ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर गुस्से का इजहार किया है.
फेसबुक पर वीडियो डाल संगीत सोम ने कहा कि जिस तरह से बाबर की औलादों, अखिलेश यादव के समर्थकों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर जूतों समेत एकत्रित होकर अपमान किया है, उसके बाद दावे के साथ कह सकते हैं कि वे ऐसा करके पाकिस्तान में बैठे अपने आंकाओं को खुश करना चाहते हैं. संगीत सोम ने कहा है कि महाराणा प्रताप जैसे योद्धा ने देश के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया, घास की रोटी खाकर भी मुगलों के सामने नहीं झुके. जबकि आज मुगलों की औलाद अपमानित करने का काम कर रही है. संगीत सोम ने कहा कि इन बाबर की औलादों को कल होने वाले चुनाव और बाकी के चरणों में क्षत्रिय समाज और सनातनी समाज सबक सिखाएगा.