रांची: चुनावी समर में नेताओं के बयान भी तल्ख होने लगे हैं. बिहार बीजेपी के चुनाव सहप्रभारी दीपक प्रकाश ने रामटहल चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी पर तंज कसा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि रामटहल चौधरी कहीं टहल रहे होंगे. बीजेपी में राम और सीता की प्रतिष्ठा है और वो हमारे आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जब जब रामटहल चौधरी चुनाव लड़े भारी मतों से जीते और जब अलग होकर लड़े उनकी जमानत जब्त हो गई.
रांची से पटना रवाना हो रहे दीपक प्रकाश ने एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी की लहर है उसमें 400 पार का लक्ष्य हासिल करना बेहद ही आसान है.
दीपक प्रकाश ने इंडिया ब्लॉक पर कसा तंज
महागठबंधन द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होने में हो रही देरी पर तंज कसते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के पास उम्मीदवार का टोटा है, क्योंकि उनके पास उम्मीदवार नाम का कोई भी प्रत्याशी खड़ा होने को तैयार नहीं है. इसके पीछे कारण यह है कि कोई भी उम्मीदवार अपना जमानत जब्त नहीं कराना चाहता है. इसलिए उन्हें विज्ञापन निकालना चाहिए और विज्ञापन निकालकर उम्मीदवार की तलाश करनी चाहिए. क्योंकि सब कोई जानता है कि चुनाव का परिणाम क्या होगा. डूबती नैया में कोई सवारी करना नहीं चाहता है.