चूरू : राजस्थान के बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 जिलों और तीन संभागों को खत्म करने के निर्णय को विवेकपूर्ण बताया है. राठौड़ ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह कदम जनता के हित में उठाया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी लाभ हासिल करने के लिए इन जिलों और संभागों को केवल चुनावी साल में बनाए थे, ताकि वे 'रेवड़ियां' बांट सकें और इसका राजनीतिक फायदा उठा सकें.
राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनका निर्णय पूरी तरह से जनहित में लिया गया है, और राज्य की जनता के फायदे के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि कहा कि भजनलाल शर्मा की सरकार जनहित के लिए काम कर रही है, और यही सरकार का मुख्य उद्देश्य है.