अलीगढ़:उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान सामने आया है. खैर के बिसारा में आयोजित जनसभा में रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी यमराज से दोस्ती है. इसलिए हमारी पार्टी बेईमानों को नरक भेजने का काम कर रही है. यह हमारी योगी सरकार ने तय किया है.
मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि आज किसी में हिम्मत नहीं है कि वह अब माफियागीरी उत्तर प्रदेश में दिखाए. अभी-अभी जो गए हैं. जिनको शहीद का दर्जा दिया जा रहा है. किसी की भी बहन बेटी को उठा ले जाते थे. उस दौरान पुलिस वाले भी कुछ नहीं कर पाते थे. मशीन गन घर में मिलती थी. उसका भी कुछ नहीं कर पाते थे. एक डिप्टी एसपी रोता है. उसको मुलायम सिंह ने बर्खास्त कर दिया था. आज किसी के साथ अन्याय नहीं हो सकता. अगर होगा तो 24 घंटे में उसे जेल होगी या फिर ऊपर होगा. दूसरा हमारी सरकार के पास कोई रास्ता नहीं है.
भाजपा नेता रघुराज सिंह बोले, हमारी यमराज से दोस्ती, इसलिए भ्रष्टाचारियों को भेज रहे नर्क - BJP sending corrupt people to hell - BJP SENDING CORRUPT PEOPLE TO HELL
योगी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने अलीगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी यमराज से दोस्ती है, इसलिए भ्रष्टाचारियों को नर्क भेज रहे हैं. सपा -बसपा के लोगों ने सिर्फ लूटने का काम किया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 5, 2024, 2:22 PM IST
|Updated : Apr 5, 2024, 2:33 PM IST
बेईमानों को भेजा जाएगा यमराज के पास : मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में 3000 फैक्ट्री आ गई है. हमारे बच्चे बेरोजगार मुक्त होंगे. उत्तर प्रदेश को बेईमान सपा - बसपा ने आपस में कंपटीशन करके जनता को लूटा. आज किसी में इतनी हिम्मत नहीं है, जो लूट कर दिखाएं. जो लूटेगा वह जेल में सड़ेगा या उसे ऊपर का रास्ता देखना पड़ेगा. यमराज के लिए हम लोगों ने दरवाजा खोल इसे और भी आसान कर दिया है. हमने यमराज से दोस्ती कर रखी है कि इन बेईमानों को जल्दी से ऊपर ले जाओ और नरक लोक में स्थापित करो.
यह हमारी योगी सरकार ने तय किया है. आज सबको खुली छूट है, अपना काम करने के लिए. आज कोई बेटी अयोध्या राम मंदिर देखने जाए, तो किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि उसे छेड़ दे. यदि छेड़ दिया तो वह जिंदा नहीं बचेगा. कोर्ट कानून बाद में देखेंगे. यह कानून व्यवस्था है. आज योगी की डिमांड राजस्थान और हर स्टेट में हो रही है. क्यों हो रही है? क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत से योगी की सरकार बनाई है.
मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का जमाना है. जो हिंदू हित की बात करेगा वही, देश पर राज करेगा. विश्व में राज हमारा होगा. उत्तर प्रदेश की उत्तम भूमि है. यहां भगवान श्री राम, कृष्ण ने जन्म लिया. किसी अन्य संप्रदाय के भगवान ने जन्म नहीं लिया. हम भगवान राम और कृष्ण के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सांसद सतीश गौतम से गलती जरूर हुई होगी, क्योंकि इंसान से गलती होती है, लेकिन मोदी और कमल के फूल को नजरअंदाज किया तो आने वाली पीढ़ी कहेगी, कि भविष्य बिगाड़ दिया. इसलिए इस बार 400 पार करना है. इससे एक सीट अलीगढ़ की भी शामिल होगी.
यह भी पढ़े-जुमे की अलविदा नमाज को लेकर यूपी पुलिस सतर्क, लखनऊ में इन मार्गों पर रूट डायवर्जन, पढ़िए डिटेल - Alvida Jumma Namaz