उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत भाजपा नेता ने बर्थडे पार्टी में की हर्ष फायरिंग, महिला को लगी गोली, अब केस दर्ज - FIRING IN FIROZABAD

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकित तिवारी के खिलाफ महिला के पति ने दर्ज कराया मुकदमा

हर्ष फायरिंग में महिला घायल.
हर्ष फायरिंग में महिला घायल. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 10:38 PM IST

फिरोजाबादः जिले में एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला के गोली लगने के मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. महिला के पति का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने शराब के नशे में फायरिंग की, जिससे उनकी पत्नी को गोली लगी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण थाना क्षेत्र के मुरली नगर में गुरुवार की शाम को गुड्डू के बेटे के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. डीजे पर गाने बज रहे थे और लोग नाच रहे थे. इस पार्टी में सुहाग नगर निवासी मनीष अपनी पत्नी रिया के साथ आए थे. डीजे की धुन पर डांस करते समय पार्टी में कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. जिससे गोली मनीष की पत्नी रिया को लगी. गोली लगने से पार्टी में अफरा-तफरी मच गई और फायरिंग करने वाले फरार हो गए. रिया को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है.

मनीष का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी नशे में की हालत में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की थी. जिससे उसकी पत्नी को गोली लगी और वह घायल हुई है. इसके बाद अंकित तिवारी पार्टी से फरार हो गए. इंस्पेक्टर थाना दक्षिण योगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जन्मदिन पार्टी में फायरिंग के मामले में अंकित तिवारी के खिलाफ किस दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर में हर्ष फायरिंग से महिला की मौत, बारात आने से पहले शादी समारोह में मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details