संभल: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पूर्व संभल जिले में भाजपा के नेता का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा का नेता कहते हुए नजर आ रहा है कि मतदान के समय बूथ पर झगड़ा करें, जिससे ताकि की महिलाएं वोट वापस चली जाएं. इसके अलावा भी भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं को और भी ऐसे उल्टे-सीधे टिप्स दिए. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की है.
संभल लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. मतदान को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. इस बीच भाजपा नेता भुवनेश वार्ष्णेय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 3 मिनट 13 सेकंड ते वायरल वीडियो में भाजपा नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान वाले दिन के लिए टिप्स देता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में भाजपा नेता कह रहा है कि 'कार्यकर्ता पोलिंग पार्टी के बूथ पर पहुंचने के बाद उनसे संपर्क कर लें. चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों की सेवा करें. मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टी से मुलाकात कर लें ताकि मतदान के दिन कोई दिक्कत नहीं हो. इसके अलावा मतदान ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस कर्मियों से भी संपर्क साध लें. पुलिस और मतदान कर्मियों को 100 से लेकर 500 रुपये तक चाय-पानी के लिए दे दें.'