झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैंक खाता सीज होने के मामले में दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस, खुद को नियम कानून से ऊपर समझने की सोच त्यागें सोनिया-राहुल: भानु प्रताप - Congress account freeze case - CONGRESS ACCOUNT FREEZE CASE

Congress account freeze case. कांग्रेस ने आज झारखंड के अलग-अलग जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड का भी मुद्दा उठाया. इसके जवाब में बीजेपी ने रांची में बताया कि कांग्रेस बैंक खाता सीज मामले में दुष्प्रचार कर रही है.

Congress account freeze case
Congress account freeze case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 24, 2024, 8:40 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 8:53 PM IST

भानु प्रताप शाही का बयान

रांची: झारखंड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस के बैंक खाता सीज मामले में गलत दुष्प्रचार करने का आरोप कांग्रेसी नेताओं पर लगाया है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर भाजपा नेता ने कहा कि दस्तावेजों के साथ कांग्रेस के नेता उनसे बहस करें और खुद को संविधान और नियम कानून से ऊपर समझना छोड़ दें.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत का हर नागरिक और संस्था के लिए आयकर के नियम बराबर हैं, ऐसे में अगर कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और राहुल गांधी खुद को संविधान से ऊपर समझेंगे तो स्वाभाविक रूप से उन्हें दिक्कत होगी. भानु प्रताप शाही ने कहा कि टैक्स के भुगतान में कांग्रेस पार्टी डिफॉल्टर हुई है उसका कोई बैंक अकाउंट फ्रिज नहीं हुआ है.

घोटालेबाजों की पार्टी है कांग्रेस

भाजपा नेता भानु प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस घोटालेबाज पार्टी है, जो अपने घपले-घोटाले पकड़े जाने पर केंद्र सरकार, भाजपा और आयकर विभाग के खिलाफ दुष्प्रचार करने लगती है. कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठ के सहारे भाजपा और संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करती है. जबकि सच्चाई कुछ और होता है. स्थिति यह है कि न्यायालय में अपने पक्ष में बचाव के लिए दलील पेश नहीं कर पाती.

भाजपा नेता ने कहा कि आयकर विभाग ने डिफॉल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि 115 करोड़ के प्रयोग पर ही रोक लगाई गई है. उनका कोई बैंक अकाउंट को फ्रिज नहीं किया गया है. इस मामले की तुलना 'लोकतंत्र की हत्या' से करना देश का और लोकतंत्र दोनों का अपमान है.

घपलों- घोटालों की लंबी फेहरिस्त है कांग्रेस के नाम

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस ने 01 लाख 80 हजार करोड़ का कोयला घोटाला, 01 लाख 76 हजार करोड़ का 2G स्पेक्ट्रम घोटाला, 3600 करोड़ का हेलीकॉप्टर घोटाला, 70 हजार करोड़ का कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला और 5000 करोड़ का नेशनल हेराल्ड घोटाला किया था.

उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान को हास्यास्पद बताया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस के पास ट्रेन में आने जाने का भी पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जब पैसा नहीं है तो राहुल गांधी स्वयं स्टार्टड प्लेन में कैसे घूम रहे हैं ? अगर सारे प्रावधानों की जानकारी होने के बावजूद भी जानबूझकर कांग्रेस ने 14 लाख नकद चंदा लिया, 105 करोड़ का टैक्स बकाया होने के बावजूद मात्र 2.5 करोड़ ही जमा कराया तो दोष किसका है?

कांग्रेस ने उस समय कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं किया कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है. क्योंकि तब कांग्रेस इस बात से सहमत थी कि 105 करोड़ रुपए का आयकर वैध है. कांग्रेस के कई बैंक खाता संचालित है और कांग्रेस के पास एक से अधिक पैन कार्ड भी है. एक से अधिक पैन कार्ड होना स्वयं कांग्रेस के संविधान के विरुद्ध है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाइक और प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ उपस्थित थी.

ये भी पढ़ें:

इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी चला रही वसूली रैकेट, चुनाव में लाभ के लिए कराया कांग्रेस का खाता सीज- राजेश ठाकुर

बन्ना गुप्ता बोले- जमशेदपुर लोकसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक की तरफ से होगा बाहुबली प्रत्याशी, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

Last Updated : Mar 24, 2024, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details